ये अच्छे संकेत नहीं!, राजस्थान में 20 मौतें, जयपुर में 745 नए कोरोना मरीज

सोमवार को कोरोना ने राजस्थान में सबसे बड़ा आघात दिया है। यहां 20 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 24, 26 और 28 नवंबर को 19-19 मरीजों की मौत हुई थी। यही नहीं, काेराेना ने राजधानी में एक दिन में मिलने वाले पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या के सभी रिकार्ड ताेड़ दिए। साेमवार काे जयपुर में 745 पाॅजिटिव मरीज मिले। यह आंकड़ा पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा है। अक्टूबर तक जहां राेजाना 200 से 300 मरीज मिल रहे थे, वहीं नवंबर के दाैरान यह आंकड़ा 500 से 600 के बीच रहा और साेमवार काे यह आंकड़ा 745 तक पहुंच गया।

जयपुर में 5 लोगों की हुई मौत

जयपुर में साेमवार काे काेराेन से 5 माैतें हुई, इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक माैताें का आंकड़ा 6 था। यानि माैताें का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शहर के 10 इलाकाें में ही 1643 संक्रमित मिल गए हैं। इन्हीं इलाकों में पिछले 2 माह से सबसे ज्यादा संक्रमित भी पाए गए हैं। गत 5 दिनों में मिले कुल कोरोना मरीजों की हम बात करें तो इन इलाकों में झोटवाड़ा 215, मानसरोवर में 209, गोपालपुरा में 127, जगतपुरा में 162, दुर्गापुरा में 145, सांगानेर में 148, प्रताप नगर में 145, मालवीय नगर में 167, सोढ़ाला में 170 और टोंक फाटक में 155 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

देश के 10 सबसे संक्रमित जिलों में जयपुर 8वें स्थान पर आ गया है। यहां बेंगलुरु से भी ज्यादा पाॅजिटिव मिल रहे हैं। बेंगलुरु में 686 रोगी मिले, वहीं जयपुर में 745 संक्रमित आए। वहीं, प्रदेश में जोधपुर में 475, कोटा में 194, टोंक में 97, उदयपुर में 65, नागौर में 90 नए रोगी मिले।

फिर से घरों के बाहर लगेगा नोटिस

जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बीच कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने 7 दिन पहले सीएमएचओ और थाना पुलिस को संक्रमित के घर के बाहर नोटिस चस्पा करने और संक्रमित की निगरानी के निर्देश दिए थे। अब इस निर्देश का पालन हुआ। सोमवार से सीएमएचओ ने फिर से घरों के बाहर कोरोना पोस्टर चस्पा करने शुरू किए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज चाहे अस्पताल में भर्ती हो या घर पर आइसोलेशन में हो उसके घर के बाहर कोरोना पॉजिटिव का पोस्टर चस्पा किया जाता था कुछ समय से यह प्रक्रिया को रोक दिया था। अब फिर से कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देश के सात दिन बाद पोस्टर चस्पा करना शुरू कर दिया है।