Punjab Corona News: मार्च में कोरोना ने मचाया कोहराम, जालंधर में 120 मौतें; 5 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो 40,611 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 29,735 ठीक हुए और 197 की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले रविवार को 47,009 केस आए थे। बीते एक हफ्ते में पहली बार नए केस में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले 14 मार्च को 26,413 केस आए थे और इसके अगले दिन 24,437 मरीज संक्रमित पाए गए थे। 15 मार्च के बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। पंजाब के जालंधर में भी कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। मार्च महीने के 22 दिनों में कोरोना से 120 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5779 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं। सबसे डरावनी बात यह है कि पिछले साल जुलाई महीने यानी 7 महीने बाद जालंधर में मौत की दर 2.11 से बढ़कर 3.17% हो गई है। स्वास्थ अधिकारीयों का कहना है कि शुरूआत में जरूर लोग मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे लेकिन लाॅकडाउन खुलने के बाद अब सावधानियों को नजरअंदाज किया जा रहा है,जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी कहते हैं कि कोविड की महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है। घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहनें। बाहर सोशल डिस्टेंस रखें और हाथ धोने व सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सावधानी अपनाएं, तभी कोरोना से बचाव हो संभव है। प्रशासन कोशिश कर रहा है लेकिन इन हालातों में जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। इलाज के लिए भी प्रशासन की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं लेकिन सावधानी जरूर बरतें।

यह हैं आंकड़े डरावने वाले

जिले में एक मार्च तक कोरोना के कुल 21 हजार 736 पॉजिटिव मरीज थे, जिनकी गिनती अब बढ़कर 26 हजार 283 हो चुकी है। 22 दिन में मरीजों की गिनती 5779 से साफ है कि औसतन रोजाना 250 से ज्यादा कोविड मरीज आ रहे हैं। वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों की बात करे तो मार्च के शुरुआत में ये 705 थी, जो अब बढ़कर 825 हो चुकी हैं।

आधे भी ठीक नहीं हुए

सेहत विभाग के आंकड़ों की मानें तो एक मार्च तक कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की गिती 20504 थी, जो अब 22880 हो चुकी है। हालांकि इस समय में कुल नए पॉजिटिव आए 5779 मरीजों के मुकाबले डिस्चार्ज सिर्फ 2376 मरीज ही हुए। इस लिहाज से देखें तो नए पॉजिटिव आए केसों के मुकाबले आधे भी ठीक नहीं हुए लेकिन मौतें ज्यादा हाे रही हैं।

नाइट कर्फ्यू, सड़क पर कोविड टेस्ट

कोरोना संक्रमण के अचानक मार्च में बढ़ने से सतर्क सरकार के आदेश पर अब जिले में रात 9 से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद अब पिछले कुछ दिनों से बिना मास्क पकड़े जाने पर सड़क पर ही सेहत टीम की मदद से कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है। पुलिस लगातार बिना मास्क वालों के चालान भी काटकर एक व्यक्ति से एक हजार जुर्माना वसूल रही है। इसके अलावा कोरोना सावधानियाें का पालन न करने वालों पर केस भी दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

बता दे, पंजाब में सोमवार को 2,299 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,870 मरीज ठीक हुए और 58 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.15 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.90 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,382 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 18,628 मरीजों का इलाज चल रहा है।