बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 20,528 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं। 49 लोगों की मौत हो गई। शनिवार के मुकाबले आज करीब 500 ज्यादा केस मिले हैं। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,43,449 पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15,521महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आये और 8 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 2,853 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में अब कुल 78,53,661 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,521 हैं। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96% और 1.84% है।
कर्नाटक में 1300 से ज्यादा केसकर्नाटक में बीते दिन यानी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,347 नए मामले सामने आने के बाद अबतक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,85,376 हो गई। वहीं, तीन और रोगियों की मौत के साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 40,088 तक पहुंच गई है। इससे पहले, शुक्रवार को संक्रमण के 977 मामले सामने आए थे और एक संक्रमित की मौत हुई थी।
गुजरात में मिले 777 मरीजअहमदाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 777 नए मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 12,42,087 पहुंच गई हैं जबकि संक्रमण के कारण 10,954 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कश्मीर में 224 नए मामलेजम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आये और यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,56,829 हो गयी। इन नए मामलों में 112-112 मामले जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी दोनों से सामने आए हैं।
वैक्सीन का आंकड़ा 200 करोड़ के करीबदेश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या शनिवार को 200 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई। शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 10 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण के आंकड़े में और वृद्धि का अनुमान है। मंत्रालय ने कहा कि रात 10 बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई।