उत्तराखंड: बीते 24 घंटे में 48 नए संक्रमित मिले, 38 मरीज हुए ठीक; एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 581

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 38 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 581 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार चार जिलों बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में 1-1, चमोली और रुद्रप्रयाग में 3-3, देहरादून और पिथौरागढ़ में 9-9, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 5 और उत्तरकाशी में 6 कोरोना मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3.42 लाख हो गई है। इनमें से 3.28 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7,366 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें मंगलवार को तीन डेथ बीते दिनों की जोड़ी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में अगले चार महीने में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कर दिया जाएगा। यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन को फ्लैग ऑफ करने के बाद कही। एक्सिस बैंक ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं।