उत्तर प्रदेश / 499 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा हुआ 13,615, इन 11 जिलों में संक्रमण बढ़ने से सरकार की उड़ी नींद

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 499 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार 615 हो गई है। इनमें 399 की मौत हो गई। जबकि 8 हजार 268 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। सबसे ज्यादा केस राज्य के 11 जिलों से सामने आ रहे हैं। इनमें आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, झांसी और बस्ती शामिल है। यहां नोडल अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों की पूरी रिपोर्ट पांच दिन के अंदर तलब की है। टीमें कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने और इसके प्रसार पर नियंत्रण के लिए काम करेंगी। उत्तर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 60.72% है।

इन 11 जिलों में बढ़ रहे अधिक केस

शहर - कुल केस

आगरा - 1038
मेरठ - 641
कानपुर नगर - 705
अलीगढ़ - 271
गौतमबुद्धनगर - 997
गाजियाबाद - 631
मुरादाबाद - 294
फिरोजाबाद - 374
बुलंदशहर - 341
झांसी - 80
बस्ती - 259

योगी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कंटेनमेंट जोन को लेकर नई गाइडलाइन बनाई है। अब किसी मल्टी स्टोर बिल्डिंग के किसी भी फ्लोर पर अगर मरीज मिलता है तो उस बिल्डिंग को 14 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा। पहले 21 दिनों के लिए सील किया जाता था। वहीं, अब किसी के घर में अगर एक से ज्यादा व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आते है तो ऐसी स्तिथि में उसके आसपास 250 मीटर क्षेत्र या पूरे मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

15716 जांच में 499 निकले कोरोना संक्रमित

रविवार को एक दिन में 15 हजार 762 लोगों के सैंपल जांचे गए। इनमें 499 लोग कोरोना संक्रमित मिले। यूपी में दूसरे राज्यों से आए 93 प्रवासी श्रमिक रविवार को और संक्रमित मिले। 14 और मौतें महामारी से हुईं। मेरठ में छह, आगरा और संभल में दो-दो और बुलंदशहर, आजमगढ़, रायबरेली व हरदोई में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके बाद अब तक कुल 399 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। राहत की बात है कि इस अवधि में 394 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक 8 हजार 268 कुल संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जो कि कुल मरीजों का 61% है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 4 हजार 948 हो गए हैं।

बीते 24 घंटे में यहां मिले नए संक्रमित

नोएडा में 83, गाजियाबाद में 30, लखनऊ में 29, मेरठ, जौनपुर में 27-27, बुलंदशहर में 23, कानपुर में 18, अलीगढ़ में 17, आगरा, बाराबंकी में 15-15, गोरखपुर में 14, हाथरस में 13, इटावा में 11, फर्रुखाबाद, मथुरा में 10-10, सुल्तानपुर, अयोध्या में 9-9, बदायूं, मैनपुरी, उन्नाव में 8-8, हरदोई, महारजगंज में 7-7, संभल, झांसी, चंदौली, एटा में 5-5, सहारनपुर, मुजफ्फर, बिजनौर, बागपत, शाहजहांपुर, मऊ में 4-4, रामपुर, प्रयागराज, हमीरपुर में 3-3, हापुड़, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, शामली, औरैया में दो-दो, अमेठी, संतकबीरनगर, गोंडा, अमरोहा, फतेहपुर, पीलीभीत, बलिया, सीतापुर, भदोही, बांदा, कुशीनगर, सोनभद्र में एक-एक मरीज मिला।