UP News: धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 21,331 नए मरीज, 278 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों 21,331 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं वहीं, 29,709 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हालाकि, इस दौरान 278 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले दिन यानि 9 मई को 23,333 नए मामले सामने आए थे, वहीं 34,636 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 8 मई को 26847 नए संक्रमित थे और 298 लोगों की जान गई थी। 8 मई के मुकाबले 9 मई को 3514 केस कम हुए और वहीं 10 मई को 21,331 केस आये है जो एक दिन पहले से 2 हजार कम हैं।

प्रदेश में सोमवार से 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 18 जनपदों में विस्तारित कर दिया गया है। इससे पहले यह 7 जनपदों में चल रहा था। अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। वहीं 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

10 दिनों में 85 हजार एक्टिव केसों में आई कमी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश में बड़े स्तर पर चलाए गए अर्ली अग्रेसिव ट्रेस टेस्ट और ट्रीट अभियान के व्यापक परिणाम सामने आए हैं। पिछले दस दिनों में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों में 85 हजार से अधिक की कमी आई है। कोरोना के फर्स्ट वेव में यूपी ने बेहतर मुकाबला किया था, सेकेंड वेब में भी उसी प्रबंधन के साथ काम किया जा रहा है।

सीएम योगी सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड नियंत्रण को लेकर गोरखपुर-बस्ती मंडल की समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के सेकंड वेव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश मे बड़ी मजबूती से अभियान चल रहा है।

देश मे सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश भी कोरोना से पूरी मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े विशेषज्ञ यह आशंका जता रहे थे कि उत्तर प्रदेश में 5 से 10 मई के बीच प्रतिदिन 1 लाख कोरोना केस आएंगे लेकिन अर्ली अग्रेसिव ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान का परिणाम रहा कि आशंका के विपरीत आज 21000 एक्टिव केस हैं, कल यह संख्या 23000 थी।