UP News: पिछले 24 घंटे में मिले 7,336 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट हुई 90% से ज्यादा

उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 90% से ज्यादा हो गई है जोकि राहत की बात है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,336 नए कोरोना मरीज सामने आए वहीं, इस दौरान 19,669 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कोरोना से 282 मौतें हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है। अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 91.4% है। प्रदेश में कल 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन की रिकॉर्ड संख्या है। इसके साथ ही अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए जा चुके है।

इसके साथ ही मोहन प्रसाद ने कहा अभी ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण अधिक नहीं है। हमारी कोशिश है वहां टीम भेजकर संक्रमण को फैलने से रोकने का काम किया जाए 68% गांव अभी भी संक्रमण से बचे हुए हैं। हमारा पूरा प्रयास है उन गांवों में संक्रमण न पहुंचे। अभी 88764 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले 4 हजार से कम कोरोना मरीज

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 3846 नए कोरोना मरीज सामने आए। इस दौरन 9427 मरीज ठीक भी हुए। दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 235 मरीजों की मौत हुई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78 % पर पंहुच गया है। वहीं कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के लिए 24 घंटों में कुल 66573 जांचें की गई हैं।

बता दें कि दिल्‍ली में अब तक 1406719 लोगों कोरोना से प्रभावित रह चुके हैं। वहीं 22346 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 45047 है।