उत्तर प्रदेश / 24 घंटे में कोरोना के 3249 नए मामले आए सामने; सरकार का दावा - सक्रिय मामलों में आई गिरावट

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3249 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब 41287 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या 4424 रही। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 3249 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 430666 तक पहुंच गई है। इसमें से 383086 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 88.95% है। उन्होंने कहा कि केस कम आ रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट घट रही है, लेकिन लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहें। संक्रमण से अभी तक राज्य में कुल 6293 लोगों की मौत हुई है।

सक्रिय मामलों में गिरावट

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में अब 41287 एक्टिव केस हैं। बीते 22 दिनों से लगातार सक्रिय मामलों की संख्या में गिरवाट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 04 अगस्त को 41 हजार सक्रिय मामले थे। इसके बाद संख्या में बढ़ती गई और सितंबर मध्य में उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 68 हजार के पार चली गई लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट आ रही है।

यूपी में 41287 एक्टिव केस

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि 41 हजार 287 एक्टिव केस में से कुल 19 हजार 430 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अभी तक संक्रमित पाए जाने के बाद कुल 2 लाख 36 हजार 086 लोगों ने इस विकल्प को चुना और इसमें से 2 लाख 15 हजार 656 अब ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 3112 कोरोना संक्रमित प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम लगातार ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी टीम सैंपल्स के जांच में दिन-रात जुटी हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 73 हजार 336 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। अभी तक हमने कुल 1 करोड़ 15 लाख 49 हजार 795 सैंपल्स की जांच की है। यह अपने आप में एक बड़ी संख्या है।