उत्तर प्रदेश / पिछले 24 घंटे में मिले 4336 मरीज; लखनऊ में 514, गोरखपुर 267, कानपुर 261 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कुल 4 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 77 की मौत हो गई। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार 242 हुई। अकेले लखनऊ में 7 हजार 170 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल 2 हजार 585 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। अबतक 1,09,607 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताय कि अब तक सर्विलांस से 61081 इलाकों में 1,78,65,534 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,98,31,477 लोग रहते हैं । प्रदेश में अब तक 62 हजार 443 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं। जिनकी मदद से 6,58,067 लोग लक्षणयुक्त पाए गए हैं।

वहीं अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा गया है कि प्रदेश में 75 हजार से 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन और 40 हजार से 50 हजार आरटी पीसीआर टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। इस प्रकार लगभग 1,25, 000 टेस्ट प्रतिदिन की व्यवस्था हो सकती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम न हो। लखनऊ और कानपुर नगर के मामलों को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देशित किए हैं।

वहीं विधानसभा सत्र से पहले आज से शुरू से हुए विधायक एवं विधान परिषद सदस्य के कोरोना टेस्ट सभी आवास के पास कैम्प लगाकर कराया जा रहा हैं जो कि, 19 और 20 अगस्त तक किया जाएगा। राजधानी लखनऊ में 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र को कोरोना से दूर रखने के लिए सभी विधायकों का और विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। इसके लिए स्वस्थ विभाग की तरफ पांच टीमें बनाई गई है। जो तीन दिन में सभी विधायकों की जांच करेगी। सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक सोमवार को शुरू हुई जांच में सबसे पहले 682 कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए थे। जिसमे से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वही सभी विधायकों की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई है। मंगलवार को करीब 80 विधायकों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें से एक विधायक कोरोना संक्रमित मिले थे। बाकी बचे विधायकों की जांच अगले दो दिनों में होगी।

इन जिलों में मिले 4336 नए केस

लखनऊ में 514, गोरखपुर 267, कानपुर 261, गाजियाबाद 156, प्रयागराज, 175,वाराणसी, 148, कुशीनगर 137,बरेली 130, मुरादाबाद 103,अलीगढ़ 100, आजमगढ़ 88, गाजीपुर 87, बाराबंकी 86,जौनपुर 82, मथुरा 81, देवरिया 75, महराजगंज 74, कानपुर देहात 70, सहारनपुर 69, शाहजहांपुर 53, कौशाम्बी 51, फतेहपुर 49, लखीमपुर खीरी 47,उन्नाव 45, बहराइच 44, प्रतापगढ़, गोंडा 43-43, सोनभद्र अयोध्या 42-42, मुजफ्फरनगर, इटावा 33-33, मिर्जापुर 32,बलरामपुर 23, महोबा 13 समेत अन्य जिले शामिल हैं।

कोरोना से बीते 24 घंटों में हुई 77 मौतें

गाजियाबाद में 14, कानपुर नगर में 12, बलिया में 6, प्रयागराज में 5, वाराणसी में 3, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अयोध्या, संतकबीर नगर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, संभाल, फिरोजाबाद, भदोही में 2-2, झांसी, जौनपुर,देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती,सुल्तानपुर, महाराजगंज, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, बलरामपुर में एक-एक की मौत हुई है।