उत्तर प्रदेश / 1685 नए कोरोना मरीज आए सामने, एक हजार के पार पहुंची मृतकों की संख्या

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 685 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 29 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बुधवार को एक हजार का आंकडा पार कर गई। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1685 नए मामले सामने आए हैं। आज 29 और लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या 1012 तक पहुंच चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा 14,628 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस बीच 25,743 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 14, 635 लोगों को रखा गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इलाज चल रहा है।

अमित मोहन ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा लक्षण नजर आते हैं, उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है जबकि क्वारंटाइन सेंटरों में उन लोगों को रखा जाता है, जिनके बारे में संदेह होता है कि इन्हें वायरस का संक्रमण हो सकता है। ऐसे में उनके नमूने लेकर जांच की जाती है और उन्हें अस्पताल में नहीं बल्कि अलग 'केंद्र' में रखा जाता है।

45 हजार से ज्यादा हुई जांच

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को जांच का एक नया मुकाम हासिल किया गया और कुल 45,302 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 12 लाख 77 हजार 241 नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक जांच करने वाले राज्यों में यूपी तीसरे स्थान पर हैं। छह लाख लोगों की जांच करने में पहले चार महीने लगे थे (24 जून तक)। उन्होंने बताया कि उसके बाद के छह लाख जांच केवल 20 दिनों में की गई है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जांच की संख्या में तमिलनाडु और महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से आगे हैं और उम्मीद जताई कि प्रदेश जल्दी ही दूसरे स्थान पर आ सकता है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में जांच क्षमता में काफी बढ़ोतरी की गई है और जांच की स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ है। प्रसाद ने बताया कि प्रति संक्रमित मामले के हिसाब से जांच के मामले में भी हम बहुत अच्छी स्थिति में आ गए हैं। बड़े राज्य जैसे तमिलनाडु और महाराष्ट्र, जहां बहुत ज्यादा मामले हैं, हम प्रति संक्रमित मामले के लिहाज से उनसे अधिक संख्या में जांच कर रहे हैं।