उत्तर प्रदेश / बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत, 1346 नए पॉजिटिव केस आए; कुल संक्रमित 29,968

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 1 हजार 346 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 18 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण (COVID-19) से यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 827 हो गया है। मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 हजार 627 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 9 हजार 514 है। उत्तर प्रदेश में अब तक 29,968 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 30 हजार 239 सैंपलों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसे मिलाकर अभी तक यहां कुल 9 लाख 22 हजार 49 नमूनों की जांच करवाई गई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस वक्त घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम चल रहा है। मेरठ मंडल में यह दो जुलाई से जबकि अन्य 17 मंडलों में पांच जुलाई से यह शुरू हुआ है। इसके तहत घर-घर जाकर मेडिकल टीमें लोगों का हालचाल ले रही हैं, यदि उन्हें कोई लक्षण है तो रजिस्टर में उसे दर्ज किया जा रहा है। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अनावश्यक रूप से कहीं भी आने-जाने से बचने और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।