यूपी / 6000 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 155 की हुई मौत, अब शॉपिंग मॉल्स में भी मिलेगी शराब

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर अभी जारी है। शनिवार को 288 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6017 तक पहुंच गई। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ा है। कोरोना से फिरोजाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर में एक-एक मौत हुई। प्रदेश में अब तक 155 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 82 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3406 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

रेलवे अस्पताल की अटेंडेट निकली कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश की राजधानी में शनिवार को 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें रेलवे अस्पताल की अटेंडेट समेत 11 और लोगों में संक्रमण मिला है। इसमें एक मरीज प्रतापगढ़ निवासी व एक कानपुर निवासी है। जिला नोडल ऑफीसर कोविड डॉ केपी त्रिपाठी के मुताबिक एक रेलवे अस्पताल की अटेंडेट में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आठ प्रवासी मजदूर हैं। यह बीकेटी, निगोहा, मलिहाबाद व आलमबाग के क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे थे। वायरस की पुष्टि के बाद सभी को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है।

वहीं, एक युवती मुंबई से लौटी थी। यह गोमतीनगर निवासी है। इसमें भी वायरस की पुष्टि हुई है। साथ ही एक महिला कानपुर के फहीमाबाद निवासी है। वहीं, एक प्रतापगढ़ का रहने वाला है। ऐसे में अब राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 323 तक पहुंच गई है। कानपुर और प्रतापगढ़ की संख्या लखनऊ में नहीं जोड़ी जाएगी। अगर दोनों की जोड़ते है तो यहां मरीजों की संख्या 325 तक पहुंच गई है। शहर के कुल पॉजिटिव दस मरीजों में से पांच एक ही परिवार के हैं। इसमें तीन महिला, एक किशोरी व एक पुरुष है। सीएमओ की टीम ने शनिवार को सिफतनगर, लोधपुरवा , गोसाईगंज क्षेत्र में संक्रमण से मुक्ति का अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 278 घर का भ्रमण किया।

शुक्रवार की तरह शनिवार को भी जौनपुर में सबसे ज्यादा 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं, फैज़ाबाद रोड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी टीना ने पलायन कर रहे मजदूरों को खाने के पैकेट दिए और उनका हालचाल लिया। अखिलेश की बेटी टीना को पहले भी लोगों की मदद करते देखा जा चुका है। टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

3 शिफ्ट में होगा काम

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों में अब उपस्थिति 33% से बढ़ाकर 50% तक करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अब सरकारी दफ्तरों में अब से 50% कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। आदेश में कहा गया है कि रोस्टर ऐसे तैयार हो कि कर्मचारी अल्टरनेट डे पर दफ्तर आएं। विभागाध्यक्षों को सभी कार्य दिवस पर आना होगा। वहीं, नई व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी तीन शिफ्ट में आएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 10 बजे से शाम 6 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 11 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे

- लखनऊ में मंगलवार से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। हालांकि, कॉम्प्लेक्सों में सिर्फ 33% दुकानें ही खुलेंगी। जबकि मॉल खोलने की मंजूरी अभी नहीं दी गई है।

- लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दुकानों का रोस्टर बनाने की जिम्मेदारी कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों को दी गई है।

- कॉम्प्लेक्स में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

- दुकान में एक बार में अधिकतम तीन ग्राहक ही जा सकेंगे।

- बिना सैनिटाइज किए कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मेन गेट पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर रखवाना अनिवार्य होगा।

शॉपिंग मॉल्स में भी मिलेगी शराब

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में अब शॉपिंग मॉल्स में शराब बेची जा सकेगी। योगी सरकार ने शापिंग माल्स में महंगी विदेशी शराब, बीयर और वाइन बेचने की इजाजत दे दी है। मौजूदा समय में विदेशी शराब की बिक्री फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप्‍स में होती है। पहले मॉल में विदेशी शराब की फुटकर बिक्री का प्रावधान नहीं था। सील्‍ड बोतलों में मॉल में विदेशी शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे।

ये लाइसेंस किसी भी पात्र व्‍यक्‍ति, कम्‍पनी, भागीदारी फर्म, प्रोपराइटरी फर्म या सोसाइटी द्वारा प्राप्‍त किए जा सकते है।

मॉल जिनमें ऐसी दुकाने खोली जायेंगी उनका न्‍यूनतम प्‍लिंथ ऐरिया 10000 वर्ग फीट होना चाहिए जिसमें डिपार्टमेंटल स्टोर्स या सुपर मार्केट या हाइब्रिड हाइपर मार्केट सम्‍मिलित हैं।

प्रीमियम रिटेल वेण्ड में न्‍यूनतम 500 वर्ग फीट का कार्पेट एरिया होना चाहिए और इनमें ग्राहकों को प्रवेश करने और अपनी इच्छानुसार शेल्फ से ब्राण्ड चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

दुकान सुसज्जित शेल्फ सहित वातानुकूलित होगी जिससे कि विभिन्न प्रकार के ब्राण्ड शेल्फ में व्यवस्थित ढंग से प्रदर्शित किए जा सकें।

आदेश के अनुसार मॉल्स में मिलने वाली शराब के दाम ज्यादा चुकाने होंगे। हालांकि शराब बिक्री होने का मतलब ये नहीं होगा कि वहां पर शराब का सेवन भी किया जा सकता है। मॉल्स में शराब के सेवन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी और इसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

बता दे, योगी सरकार ने शराब उत्पादन करने वाली कंपनियों को 20 अप्रैल से शराब और बीयर उत्पादन की अनुमति दी थी। इससे पहले लॉकडाउन के कारण यूपी में शराब की बिक्री बंद थी।

कल से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। दो महीने बाद विमान संचालन के लिए अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यात्रियों और स्टाफ पर निगरानी के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने एक मूवेबल कैमरा भी लगा दिया है।

कैमरे के जरिए सीआईएसएफकर्मी यात्रियों की आईडी, टिकट की जांच थोड़ी दूर बैठे कर सकेंगे। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वह अपने ई-बोर्डिंग पास के साथ मास्क, सैनिटाइजर जरूर रखें।

155 लोगों की मौत

राज्य में 155 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है। सबसे ज्यादा 33 लोगों ने आगरा में जान गंवाई है। मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 10, कानपुर नगर में 9, फिरोजाबाद में 6, नोएडा में 5 और झांसी-मथुरा-संतकबीर नगर-वाराणसी में 4-4 मौत हुई हैं। प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर में तीन-तीन मौत हो चुकी हैं।