राजस्थान: आज मिले 1307 मरीज, जयपुर में केसों की संख्या 300 से नीचे पहुंची

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 1307 नए संक्रमित केस मिले। जयपुर में कोरोना केसों की संख्या 300 से निचे आ गई है। जयपुर में 280 मिले है, जबकि दूसरे नंबर पर जोधपुर में 119 केस। प्रदेश में आज कोरोना से 14 लोगों की जान चली गई। एक्टिव केसों की बात करें तो पूरे प्रदेश में 16 हजार 821 है, जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 7 हजार 470 है। हालांकि जयपुर में रिकवरी रेट की बात करें तो यह बहुत कम है, यही कारण है कि यहां एक्टिव केसों की संख्या पूरे प्रदेश में मौजूद एक्टिव केसों की संख्या का 44.40% है। रिकवरी रेट देखे तो पूरे प्रदेश में 93.32% है, जबकि जयपुर में यह रेट 85% है।

इन शहरों में आए इतने मरीज

जयपुर, जोधपुर के अलावा आज अजमेर में 65, अलवर में 55, बारां में 18, भरतपुर में 39, भीलवाड़ा में 65, बीकानेर में 18, बूंदी में 36, चित्तौड़गढ़ में 34, चूरू में 16, धौलपुर में 27, डूंगरपुर में 61, गंगानगर में 10, जैसलमेर में 18, जालौर में 23, करौली में 15, कोटा में 96, नागौर में 41, पाली में 31, राजसमंद में 75, सवाई माधोपुर में 13, सीकर व सिरोही में 14-14, टोंक में 25 और उदयपुर में 51 मरीज मिले है। जबकि झालावाड़, प्रतापगढ़, बाड़मेर में 9-9, झुंझुनूं 6, हनुमानगढ़-बारां 4-4 और दौसा में 7 मरीज मिले है।

5 सितंबर बाद जयपुर में सबसे कम केस

राजधानी जयपुर में कोरोना केसों की बात करें तो राहत की खबर ये है कि 5 सितंबर बाद यहां केसों की संख्या 300 से नीचे रही है। इससे पहले आखिरी बार 5 सितंबर को 295 केस आए थे, जिसके बाद से 11 दिसंबर तक प्रतिदिन केसों का आंकड़ा 300 से ऊपर ही रहा है