राजस्थान : रविवार को 2184 नए कोरोना मरीज मिले, जयपुर में 498, जोधपुर में 443 संक्रमित

दिल्ली की जैसे राजस्थान में भी कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 2184 नए केस सामने आए। वहीं, 10 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 25 हजार 817 हो गया है। राजस्थान में अब तक 2066 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में करीब 40 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं।

रविवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 498 नए कोरोना मरीज मिले। यहां 2 लोगों की मौत भी हुई है। जयपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। पिछले पांच दिनों के आंकड़ो पर नजर डाले तो यहां 11 नवंबर को 450 केस, 12 नवंबर को 460 केस, 13 नवंबर को 475 केस, 14 नवंबर को 406 केस और 15 नवंबर को सबसे ज्यादा 498 केस मिले।

जयपुर में कहां-कितने केस मिले

रविवार को जयपुर में दुर्गापुरा में 31, वैशाली नगर व मानसरोवर में 29-29, मालवीय नगर, जवाहर नगर और सोडाला में 28-28, झोटवाड़ा में 26, आदर्श नगर में 15, सी-स्कीम में 18, गोपालपुरा में 21, जगतपुरा में 17, महेश नगर व प्रताप नगर और टोंक फाटक में 15-15, विद्याधर नगर में 14, टोंक रोड पर 13, शास्त्री नगर में 10, सांगानेर में 13 केस सामने आए। इसके अलावा अंबाबाड़ी में 3, आमेर में 3, बगरु में 1, बजाज नगर में 4, बनीपार्क में 8, बापू नगर में 9, बस्सी में 2, भांकरोटा में 2, ब्रह्मपुरी में 5, चाकसू में 3, चांदपोल में 3, चौड़ा रास्ता में 3, सिविल लाइंस में 6, गलता गेट में 1, गांधी नगर में 2, घाटगेट में 1, गोनेर में 1, गोविंदगढ़ में 2, गुर्जर की थड़ी में 1, हरमाड़ा में 2 केस मिले।

वहीं, हसनपुरा में 3, जगतपुरा में 17, जामडोली में 2, जमवारामगढ़ में 1, जेएलएन मार्ग पर 4, जौहरी बाजार में 5, ज्योति नगर में 1, किशनपोल में 2, कोटपूतली में 1, लालकोठी में 5, कोटपूतली में 1, लूणियावास में 1, एमडी रोड पर 3, एमआई रोड पर 2, मुरलीपुरा में 7, फागी में 1, फुलेरा में 1, राजापार्क में 4, रामबाग में 1, रामगंज में 1, सांभर में 1, सेठी कॉलोनी में 1, शाहपुरा में 1, सीकर रोड पर 4, सिंधीकैंप में 1, सिरसी में 6, सीतापुरा में 1, स्टेशन रोड पर 1, सुभाषचौक में 1, तिलक नगर में 3, त्रिवेणी नगर में 1 और विराट नगर में 1 केस सामने आया।

प्रदेश में अब 18 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

राजस्थान में कुल 225817 कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 205414 केस रिकवर होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में प्रदेश में अब 18 हजार 337 मरीज ऐसे हैं, जो कि अभी कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, बात राजधानी जयपुर की करें तो यहां अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा 39024 केस मिल चुके हैं। इनमें 28670 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जयपुर में 5896 एक्टिव केस हैं। राजधानी जयपुर में अब तक 396 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

जोधपुर में 443 नए केस सामने आए

जयपुर के बाद जोधपुर में रविवार को 443 केस सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 80 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। अलवर में 157 व कोटा में 146 केस मिले। बांसवाड़ा में 10 केस, बाड़मेर में 45 केस, भरतपुर में 79 केस, भीलवाड़ा में 45 केस, बीकानेर में 91 केस, बूंदी में 15 केस, चित्तौड़गढ़ में 26 केस, चूरू में 51 केस, धौलपुर में 2 केस, डूंगरपुर में 47 केस, गंगानगर में 91 केस, हनुमानगढ़ में 20 केस, जैसलमेर में 20 केस, जालौर में 17 केस, झालावाड़ में 5 केस, झुंझुनूं में 15 केस, करौली में 2, नागौर में 97, पाली में 48 केस, प्रतापगढ़ में 1 केस, राजसमंद में 17, सीकर में 35, सिरोही में 5, टोंक में 4 और उदयपुर में 72 नए केस सामने आए।