राजस्थान में एक दिन में मिले 10 हजार नए संक्रमित, 6 कोरोना मरीजों की मौत

राजस्थान में रविवार को 10 हजार 6 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई। जयपुर में 2, जालोर में 1, झालावाड़ में 1, राजसमंद में 1 और उदयपुर में 1 मौत रिकॉर्ड हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 1871 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा अलवर में 1026, जोधपुर में 909, उदयपुर में 734 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63,732 हो गई है।

जिलेवार अजमेर में 292, अलवर में 1026, बांसवाड़ा में 113, बारां में 94, बाड़मेर में 458, भरतपुर में 542, भीलवाड़ा में 285, बीकानेर में 434, बूंदी में 44, चित्तौड़गढ़ में 293, चूरू में 178, दौसा में 95, धौलपुर में 120, डूंगरपुर में 197, गंगानगर में 292, हनुमानगढ़ में 327, जयपुर में 1871, जैसलमेर में 150, जालोर में 4, झालवाड़ में 77, झुंझुनूं में 28, जोधपुर में 909, करौली में 9, कोटा में 291 संक्रमित मिले हैं। नागौर में 83, पाली में 263, प्रतापगढ़ में 163, राजसमंद में 180, सवाईमाधोपुर में 148, सीकर में 113, सिरोही में 132, टोंक में 51, उदयपुर में 734 केस मिले हैं।

जयपुर के झोटवाड़ा में 124 केस

जयपुर प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड हॉट स्पॉट है। राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में 124, वैशाली नगर में 80, आमेर में 38, अग्रवाल फार्म में 38, अजमेर रोड पर 42, बनीपार्क में 49, सी-स्कीम में 34, दुर्गापुरा में 40, गोपालपुरा में 41, जवाहर नगर में 59, सोड़ाला में 64, टोंक रोड पर 43, जेएलएन मार्ग पर 35, किरण पथ पर 41, कोटपूतली में 71, लालकोठी में 23, मालवीय नगर में 36, मानसरोवर में 62, मुरलीपुरा में 38, न्यू सांगानेर रोड पर 42, पत्रकार कॉलोनी में 39, प्रताप नगर में 25, शास्त्री नगर में 47, त्रिवेणी नगर में 32, विद्याधर नगर में 36, जिनके पते नहीं मालूम ऐसे 25 संक्रमित मिले हैं।

राजस्थान में तीसरी लहर के दौरान अब तक 41 कोविड संक्रमितों की मौतें हो चुकी हैं। 4 जनवरी को 1 मौत से यह सिलसिला शुरू हुआ। यह बढ़ते-बढ़ते 15 जनवरी को 8 मौत तक जा पहुंचा है। रविवार को 6 मरीजों की मौत हो गई। जैसे-जैसे कोविड के केस बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे संक्रमण से होने वाले कॉम्प्लिकेशन और मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।

कोविड की तीसरी लहर में मौत का आंकड़ा

तारीख मौत


4 जनवरी - 1
5 जनवरी - 2
6 जनवरी - 0
7 जनवरी - 2
8 जनवरी - 2
9 जनवरी - 1
10 जनवरी - 2
11 जनवरी - 4
12 जनवरी - 3
13 जनवरी - 7
14 जनवरी - 3
15 जनवरी - 8
16 जनवरी - 6
कुल 41