राजस्थान / 199 नए कोरोना केस के साथ कुल मरीजों की संख्या हुई 15431,अब तक 349 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में मंगलवार सुबह कोरोना के 199 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 431 हो चुकी है। आज जयपुर में 89, धौलपुर में 49, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा और सिरोही में 10-10, अलवर में 7, बाड़मेर में 6, झुंझुनू में 4, अजमेर और झालावाड़ में 3-3, कोटा में 2, दौसा और दूसरे राज्य से आए एक-एक संक्रमित मिले। राजस्थान में कोरोना से अब तक 349 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 149 की मौत हुई। जयपुर में अब तक कुल 28 हजार 829 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया था। जिसमें से 20 हजार 608 लोगों के क्वारैंटाइन का समय समाप्त हो चुका है। वहीं 8 हजार 221 लोग अब भी क्वारैंटाइन मे हैं। जो व्यक्ति पॉजिटिव के संपर्क में आए और संदिग्ध पाए गए, उन्हे क्वारैंटाइन किया गय था।

बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी सहित परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, मलिंगा ने 16 जून को अपनी भी जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद वे 17 जून को जयपुर में कांग्रेस की बाड़ाबंदी में शामिल हुए। फिर 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा जाकर वोट भी दिया।

जोधपुर में अब तक 5 युवाओं की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। संक्रमित पाए गए लोग भी सबसे ज्यादा युवा ही हैं। जोधपुर में अब तक कुल 2 हजार 461 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें करीब 1 हजार 537 लोग युवा हैं। जो कुल संक्रमितों का 62% है। युवाओं में भी पुरुष अधिक संक्रमित पाए गए हैं। जिनकी संख्या 973 पहुंच चुकी है। वहीं करीब 564 युवतियां संक्रमितो में शामिल हैं।

8 बार हुए टेस्ट, 5 बार पॉजिटिव और 3 बार निगेटिव रहीं

कोटा मेडिकल कॉलेज में 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें बूंदी के शकरपुरा निवासी महिला भी शामिल है। जो 27 दिन तक कोरोना वार्ड मे एडमिट रही। जो कोटा में सबसे ज्यादा दिन भर्ती रहने वाली पेशेंट हैं। यह बूंदी का पहला कोरोना पॉजिटिव केस था। अधीक्षक डॉक्टर सीएस सुशील ने बताया कि महिला को किसी तरह के लक्षण नहीं थे। इसके बावजूद उनकी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही थ। उनके 8 बार टेस्ट हुए। इनमें 5 बार पॉजिटिव और 3 बार निगेटिव रहीं।

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2 हजार 990 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2 हजार 506 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1 हजार 372, पाली में 977, उदयपुर में 658, कोटा में 564, नागौर में 598, डूंगरपुर में 415, अजमेर में 458, झालावाड़ में 370, सीकर में 472, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 370, टोंक में 200, जालौर में 233, भीलवाड़ा में 237, राजसमंद में 208, झुंझुनूं में 318, चूरू में 273, बीकानेर में 198, जैसलमेर में 112 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 198, मरीज मिले हैं।

उधर, अलवर में 365, धौलपुर में 464, दौसा में 111, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 75, करौली में 70, हनुमानगढ़ में 48, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 48, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 87 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 349 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 149 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 30, भरतपुर में 30, कोटा में 19, अजमेर में 14, नागौर में 12, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, अलवर, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, करौली और बारां में 4-4, धौलपुर और भीलवाड़ा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में दो-दो, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।