जयपुर / 6 जगहों से कर्फ्यू हटा, 3 में लगा; 11 नए पॉजिटिव के साथ आंकड़ा पहुंचा 1828

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 72 नए केस सामने आए। इनमें पाली में 25, सीकर में 22, जयपुर में 11, कोटा में 7, अलवर में 5, धौलपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7100 पहुंच गया।

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1828 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। जयपुर में सोमवार को 11 नए केस सामने आए। 1828 संक्रमितों में से अब तक 1185 रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 1155 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब सिर्फ 563 एक्टिव केस ही जयपुर में बचे हैं। रविवार को जयपुर में 78 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 13 गांवों के मरीज भी शामिल हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों जमवारामगढ़, काेटपूतली, गाेविंदगढ़, आमेर, कालाडेरा सहित 13 गांवों में काेराेना संक्रमित पाए गए हैं।

6 जगहों से कर्फ्यू हटा, 3 में लगा

कोरोना संक्रमित आने की वजह से कानोता इलाके में शुभम विहार, झोटवाड़ा के संजय नगर और श्याम नगर की पार्श्वनाथ कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर की नागतलाई स्थित कली का भट्‌टा, मुरलीपुरा में शंकर नगर ए कॉलोनी, सदर में हटवाड़ा रोड स्थित कसाइयों का मोहल्ला, मानसरोवर में कावेरी पथ व शिप्रापथ इलाके में अग्रवाल फार्म में दो जगह से मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कर्फ्यू हटा लिया गया है। अब जयपुर कमिश्नरेट के चार थाना रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक व कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र और बाकी 32 थाना इलाके में 85 कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

पहले दिन 20 में से 12 फ्लाइट कैंसिल

25 मई से घरेलू उड़ान सेवा को भी फिर से शुरू किया गया। ऐसे में जयपुर एयरेपोर्ट से पहले दिन 20 फ्लाइट्स का शेड्यूल था जिसमें से 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। अब केवल 8 उड़ानों का ही संचालन होगा। एयरलाइन्स ने यात्रियों को मैसेज भेजकर फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने 20 फ्लाइट का शेड्यूल बनाया था। इसमें सोमवार को स्पाइसजेट की 8, इंडिगो की 6, एयर इंडिया की 3 और एयर एशिया की 3 फ्लाइट संचालित होनी थीं। लेकिन अगल-अलग कारणों से 12 उडा़नों को रद्द कर दिया गया। स्पाइस जेट ने अपनी 8 में से 6, एयर इंडिया ने 3 में से 1 फ्लाइट कैंसिल कर दी। इस तरह 12 फ्लाइट्स कैंसिल होने से कुल 20 में से केवल 8 फ्लाइट का ही संचालन हो रहा है।

राज्य में 163 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 82 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, पाली और नागौर में 6, भरतपुर और अजमेर में 5-5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।

रिकवरी रेट में बढ़ोतरी

बता दे, राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में बढ़ोतरी हुई है। पिछली 24 अप्रैल को राजस्थान में रिकवरी रेट मात्र 24.23% थी। तब कुल रोगी 2034 थे और ठीक होने वाले मात्र 493 ही थे। 1 मई को कुल रोगी 2666 हो गए और ठीक होने वाले 1116 हो गए। यानी रिकवरी रेट 24.23% से बढ़कर 41.86% तक पहुंच गई। वहीं, 24 मई को रिकवरी रेट फिर बढ़ गई। कुल रोगी 6894 और रिकवर होने वाले 3848 हैं। यानी अब यह 55.35% हो गई है।