राजस्थान में कोरोना विस्फोट, आज फिर संक्रमितों का आंकड़ा 3000 से ज्यादा

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले चार दिनों में 12 हजार 263 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है। सोमवार की बात करे तो यहां 3232 कोरोना केस सामने आए। वहीं, 18 लोगों की मौत हो गई। इससे राजस्थान में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 47 हजार 168 पहुंच गया। प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 2181 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 2 लाख 20 हजार 871 मरीज रिकवर होने पर डिस्चार्ज हुए है। इससे अब 24 हजार 116 ऐसे एक्टिव केस है, जो कि अभी संक्रमित है।

चार दिनों के कोरोना मामले

23 नवंबर को 3232 केस
22 नवंबर को 3260 केस
21 नवंबर को 3007 केस
20 नवंबर को 2764 केस

जयपुर में 599 केस

सोमवार को राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 599 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के पार हो गया है। इसी तरह, जोधपुर में 435, अलवर में 276 और कोटा में 275, बीकानेर में 182, भीलवाड़ा में 160, अजमेर में 187, नागौर में 134, श्रीगंगानगर में 102 और उदयपुर में 100 नए केस सामने आए। इसके अलावा बांसवाड़ा में 9, बारां में 30, बाड़मेर में 59, भरतपुर में 90, बूंदी में 38, चित्तौड़गढ़ और चुरु में 47-47, दौसा में 22, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 12, हनुमानगढ़ में 88, जैसलमेर में 20, जालौर में 48, झालावाड़ में 16, झुंझूनूं में 23, करौली में 14, पाली में 85, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद में 13, सवाईमाधोपुर में शून्य, सीकर में 27, सिरोही में 30, टोंक में 49 नए केस सामने आए।