राजस्थान में पिछले 10 दिनों में मिले 5160 पॉजिटिव मरीज, 84 की हुई मौत

राजस्थान में अब रोजाना 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे है. शनिवार को अब तक 170 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 23344 हो गई है वहीं, आज वहीं, 2 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कुल मृतकों की संख्या 499 पहुंच गई। आज अलवर में 40, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 7-7, झुंझुनू, बाड़मेर, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, कोटा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले।

तारीख - कुल केस - कुल मौतें
1 जुलाई - 298 - 8
2 जुलाई - 350 - 9
3 जुलाई - 390 - 10
4 जुलाई - 480 - 7
5 जुलाई - 632 - 9
6 जुलाई - 524 - 5
7 जुलाई - 716 - 11
8 जुलाई - 659 - 10
9 जुलाई - 500 - 9
10 जुलाई - 611 - 6

जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3 हजार 840 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3 हजार 629 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1 हजार 947, पाली में 1 हजार 413, अलवर में 1 हजार 110, उदयपुर में 861, धौलपुर में 817, कोटा में 777, नागौर में 904, डूंगरपुर में 481, अजमेर में 720, झालावाड़ में 380, सीकर में 685, चित्तौड़गढ़ में 215, सिरोही में 636, टोंक में 214, जालौर में 509, भीलवाड़ा में 284, राजसमंद में 362, झुंझुनूं में 449, चूरू में 369, बीकानेर में 757, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 646 मरीज मिले हैं।

इसके अलावा, दौसा में 207, बारां में 74, सवाई माधोपुर में 128, करौली में 131, हनुमानगढ़ में 125, प्रतापगढ़ में 145, श्रीगंगानगर में 70, बूंदी में 18 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 155 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 499 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 169 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 24, बीकानेर में 18, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सवाई माधोपुर में में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।