राजस्थान / 327 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 17119, अब तक 399 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 327 नए मरीज सामने आए। इनमें बीकानेर में 44, अलवर में 40, जोधपुर में 39, जयपुर में 38, झुंझुनू में 23, भरतपुर और धौलपुर में 18-18, सिरोही में 15, बाड़मेर और अजमेर में 11-11, कोटा में 10, जालौर में 8, पाली में 7, करौली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और राजसमंद में 5-5, उदयपुर में 4, सीकर, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, डूंगरपुर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में दो-दो, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में एक-एक संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का संख्या 17 हजार 271 हो गई है। आज आठ लोगों की मौत भी हुई है। इनमें भरतपुर में 2, अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनू में एक-एक और दूसरे राज्य से आए दो व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत की कुल संख्या 399 पहुंच गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 119 हो गई है।

58 सैंपल हुए गुम

उधर, श्रीगंंगानगर के जिला अस्पताल से कोरोना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज बीकानेर भेजे गए 58 सैंपल कहीं गुम हो गए। शुक्रवार को भेजे इन सैंपलों के बारे में मेडिकल कॉलेज बीकानेर के माइक्रो बायोलोजी विभाग ने प्राप्त नहीं होने की रिपोर्ट दी। 24 घंटे बीतने के बाद भी शनिवार रात को इन सैंपलों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। जो 58 सैंपलों का बॉक्स गुम हुआ है, उसमें अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ के अलावा अन्य लोगों के सैंपल थे। इन सैंपलों को अन्य सैंपलों के साथ विशेष वाहन से बीकानेर भेजा गया था। अगर ये सैंपल नहीं मिले तो संबंधित व्यक्तियों को दोबारा बुलाकर री सैंपलिंग करनी पड़ सकती है।

अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार हो गया है। अजमेर में 26 मार्च को पहला कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती हुआ था। जिले में 100 मरीज 22 अप्रैल, 200 मरीज 9 मई, 300 मरीज 25 मई, 400 मरीज 11 जून और 500 मरीज 27 मई को हो गए।

राजस्थान में जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। यहां 3 हजार 263 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा और शहरों की बात करे तो जोधपुर में 2 हजार 731 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1 हजार 540, पाली में 1 हजार 81, उदयपुर में 685, कोटा में 640, नागौर में 618, डूंगरपुर में 431, अजमेर में 500, झालावाड़ में 375, सीकर में 512, चित्तौड़गढ़ में 210, सिरोही में 460, टोंक में 200, जालौर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 234, झुंझुनूं में 356, चूरू में 303, बीकानेर में 289, जैसलमेर में 122 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 288, मरीज मिले हैं।

इसके अलावा धौलपुर में 605, अलवर में 503, दौसा में 134, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 95, करौली में 96, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 16 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 108 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 399 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 43, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 17, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 26 व्यक्ति की भी मौत हुई है।