पाकिस्तान / संक्रमित मामलों में आई तेजी, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6400 नए मरीज; अबतक 2500 की हुई मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में तेजी आ गई है। पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 6 हजार 400 के करीब मामले आए, इसी के साथ अब कुल मामलों की संख्या सवा लाख पहुंच गई है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में पाकिस्तान में 107 लोगों की मौत हुई है। अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 2 हजार 500 के करीब पहुंच गया है। यहां अबतक 40 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं। जबकि सबसे प्रभावित इलाकों में पंजाब और सिंध हैं। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी 1 हजार 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

कर्ज में डूबा पाक चला भारत की मदद करने, इमरान खान ने कहा - हम देंगे भारतीयों को पैसे

पाकिस्तान में अबतक 8 लाख के करीब कोरोना टेस्ट किए गए हैं, पूरे देश में रोज सिर्फ 25 हजार टेस्ट ही किए जा रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान ने कोरोना संकट के दौरान पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगाया था। प्रांतों ने अपने हिसाब से लॉकडाउन लगाया था, जबकि फेडरेल सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया था।

हालांकि, कोरोना संकट से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। सरकार ने अपने सर्वे में माना है कि इस बीच पाकिस्तान को करीब 3 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये की चपत लगी है। अब पाकिस्तान में लॉकडाउन में पूरी छूट दी जा चुकी है, ऐसे में मामलों में तेजी देखने को मिल रही है।