कोरोना से कराहता पाकिस्तान, संक्रमण के मामले 90,000 पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला 90 हजार पार कर गया है। वहीं, इसके कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 1900 के पार चला गया है। पाकिस्तान में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सिंध प्रांत में हैं जहां यह संख्या 34 हजार है और सबसे अधिक मौतें पंजाब प्रांत में हुई हैं। पंजाब में बीते 24 घंटों में 30 मौतें हुई हैं जिसके बाद इस प्रांत में कुल मौतों का आंकड़ा 659 पहुंच गया है। पाकिस्तान के खैबर पखतुनवा में 11 हजार 890 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। बलोचिस्तान में अब तक 5 हजार 582 लोगों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। वहीं राजधानी इस्लामाबाद में 3 हजार 946 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

पाकिस्तान में जा सकती हैं 30 लाख नौकरियां

देश-दुनिया के साथ ही कोरोना का संकट पाकिस्तान में भी काफी तेजी बढ़ता दिख रहा है। एक ओर जहां पाकिस्तान अपनी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कोरोना ने उसकी मुश्किलें और खड़ी कर दी हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से 30 लाख नौकरियां जाने की आशंका है।

वित्त मंत्रालय द्वारा सामने आई इस जानकारी के बाद पाकिस्तान में हलचल बढ़ा दी है। पहले से ही आर्थिक तंगी और बेरोजगारी की मार झेल रहे देश के युवाओं पर अब और भी बड़ा संकट आता दिख रहा है। महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को हुए अनुमानित नुकसान के बारे में सीनेटर मुश्ताक अहमद के सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां और सेवा क्षेत्र में 20 लाख नौकरियां जाने की संभावना है।

मंत्रालय ने पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स के अध्ययन का हवाला दिया और कहा कि कृषि, सेवा और औद्योगिक क्षेत्रों की अनुमानित एक करोड़ 80 लाख नौकरियों में कई नौकरियां इस महामारी के कारण चली जाएंगी।