नोएडा / बाल सुधार गृह में पहुंचा कोरोना, 13 बच्चे निकले संक्रमित

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। यहां अब कुल 2583 मरीज हो गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण अब बाल सुधार गृह में भी पहुंच गया है। यहां 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन सभी की एंटीजन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को मिली थी। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर इन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। इसकी रिपोर्ट आज शाम तक मिल जाएगी। बहराहाल इनके संपंर्क में आए सभी को अलग स्थान पर रखा गया है। और पॉजिटिव को भी अलग-अलग आइसोलेट किया गया है।

बाल सुधार गृह में बच्चों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा फेज 2 स्थित बाल सुधार गृह में को इन दिनों 162 से अधिक बच्चे बंद है इन बच्चों की को पिछले कई दिनों से खांसी जुकाम और बुखार कि शिकायत थी। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। जिला आचरण सुधार (प्रोवेशन) अधिकारी अतुल सोनी ने बताया कि शुक्रवार को बाल सुधार गृह में 162 बच्चों के अलावा 15 स्टॉफ की जांच कराई गई। इसमे 13 बच्चों में एंटीजन जांच में सकारात्मक परिणाम निकले।

उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिन पहले दो बच्चे बाहर से आए थे। जिनके संपंर्क में आने से ही यहा संक्रमण फैला है। इन दोनों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को अलग स्थान पर रखा गया है। साथ ही इनके संपर्क में आए और स्टॉफ को भी क्वारैंटाइन किया गया है। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।