महाराष्ट्र में करीब 12000 नए मामले, मुंबई में एक दिन में मिले 8000 से ज्यादा कोरोना मरीज

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमिक्रॉन के 50 मामले आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में 9 मरीजों की भी मौत हुई। मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 8,063 नए मामले आए, जो शनिवार को आए संक्रमण के मामलों से 1,763 अधिक हैं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शहर में संक्रमण के 6,347 मामले आए थे और रविवार को 27% अधिक मामले आए। पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई में कोरोना से संक्रमित 578 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है, जबकि इस वक्त शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 29,819 है। रविवार को मिले 89% मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए।

देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमित मामलों की कुल संख्या अब 7,99,520 हो गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शहर में कोविड से मरने वालों की संख्या 16,377 बनी हुई है क्योंकि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 578 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या फिर वे संक्रमण से उबरे, जिससे शहर में ठीक होने वालों की संख्या 7,50,736 हो गई है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 510 मामले

राज्य में आए ओमिक्रॉन के 50 मामलों में से 36 पुणे महानगरपालिका इलाकों, 8 पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका, दो-दो मामले पुणे ग्रामीण और सांगली तथा एक-एक मामला मुंबई और ठाणे से सामने आया। राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के 510 मामले आ चुके हैं जिनमें से 193 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।