महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू स्पीड, 12 हजार से अधिक केस, 68 ओमिक्रॉन संक्रमित

महाराष्ट्र में सोमवार यानी बीते दिन कोरोना के 12,160 नए मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 11 मरीजों की मौत भी ही हैं। मुंबई में 8082 नए कोविड केस सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को मुंबई में 8,063 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, शनिवार को मायानगरी में 6,347 संक्रमण दर्ज किए गए थे। मुंबई 90 फीसदी केस बिना लक्षण वाले हैं। इसके साथ ही राज्य में 68 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिसमें 40 मरीज मुंबई में ही निकले।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो सोमवार को 68 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से 34 की रिपोर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) और 34 मरीजों की रिपोर्ट नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस (NCCS) ने जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या मुंबई में 40, पुणे में 14, नागपुर में 4, पुणे ग्रामीण और पनवेल में 3 दर्ज की गई। इसके अलावा कोल्हापुर, नवी मुंबई, रायगढ़ और सतारा में 1-1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले। अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 578 तक पहुंच चुकी है।

बिल्डिंग सीलिंग को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी

BMC ने बिल्डिंग सीलिंग के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि अगर इमारत या विंग में कब्जे वाले फ्लैटों की संख्या के 20% से अधिक COVID-19 के रोगी हैं तो पूरी बिल्डिंग या एक विंग को सील कर दिया जाएगा। राज्य की राजधानी मुंबई में अभी के लिए यहां 11 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और 318 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है। जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ती जाएंगी और कई और बिल्डिंग भी बंद की जा सकती हैं।