महाराष्‍ट्र में राहत, रविवार के मुकाबले आज सोमवार को आए करीब 11 हजार कम मामले, 61,607 मरीज हुए ठीक

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्‍ट्र से सोमवार को अच्‍छी खबर आई है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 37,236 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 549 लोगों की मौत हुई है। बता दे, इससे पहले रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 48 हजार 401 नए मामले सामने आए थे। मरीजों की ये संख्या शनिवार के आंकड़े से 5 हजार 204 कम रही थी। शनिवार को कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 53 हजार 605 रही थी। बता दें कि महाराष्‍ट्र देश का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्‍य है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्‍य कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। वहीं रविवार को आए आंकड़ों ने महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों को थोड़ी राहत दी थी।

राज्‍य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 61,607 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद राज्‍य में कोरोना केस के सक्रिय मामले बढ़कर अब 5.90 लाख हो गए हैं। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में अब तक कुल 51.38 लाख कोरोना केस सामने आ चुके हैं। वहीं राज्‍य में अब तक 76 हजार 398 लोगों की मौत हुई है। महाराष्‍ट्र में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 44.69 लाख हो गया है।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1794 नए केस सामने आए हैं। इस अवधि में श‍हर में 74 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस दौरान शहर में 3580 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है। अब तक मुंबई में 6.78 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।