महाराष्ट्र / मंगलवार को मिले कोरोना के 7760 नए मरीज, अब तक 16142 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 7 हजार 760 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4 लाख 57 हजार 956 है, जिनमें 1 लाख 42 हजार 151 लोगों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 2 लाख 99 हजार 356 लोग ठीक हो चुके हैं। 16 हजार 142 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना के 709 नए मामले सामने आए, 873 रिकवर व डिस्चार्ज हुए और 56 मौतें दर्ज की गईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 1 लाख 18 हजार 130 है, जिनमें 90 हजार 962 रिकवर व डिस्चार्ज, 20 हजार 326 सक्रिय मामले और 6 हजार 546 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 231 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और तीन संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत दर्ज की गयी है। राज्‍य में अब तक 7 हजार 950 संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं।

लॉकडाउन के नियमों में बड़ी राहत देते हुए बृहन्मुंबई म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने घोषणा की है कि 5 अगस्त से सभी दुकानें खुल सकेंगी। अब से इन पर ऑड-इवन रूल लागू नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के 90000 से ज्यादा संक्रमित मरीजों के बीच राज्य सरकार ने पुणे महानगर पालिका के साथ मिलकर तीन जंबो फैसिलिटी बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुणे महानगरपालिका को 300 करोड़ रुपये खर्च करने हैं। इस पर भाजपा शासित पुणे महानगरपालिका का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं हैं।

वहीं, देश की बात करे तो कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Cases in India) का आंकड़ा मंगलवार को 19 लाख पार हो गया। केवल दो दिन में ही एक लाख नए मरीज बढ़ गए। पिछले 24 घंटों में 52 हजार 509 नए मरीज आए हैं और 857 मौतें हुईं। 24 घंटे में 51 हजार 220 लोग ठीक हो गए हैं। आंकड़ों को देखें तो अब हर 10 लाख की आबादी में 1,377 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। देश में अब कर कोरोना के 19 लाख 6 हजार 613 कंफर्म के हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 86 हजार 244 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 39 हजार 795 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 12 लाख 82 हजार 215 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।