महाराष्ट्र / 55.72% पहुंचा रिकवरी रेट, आज मिले 8,369 कोरोना मरीज, 246 की हुई मौत

महाराष्ट्र का रिकवरी रेट यानी कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 55.72% हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार 369 नए मरीज मिले। हालांकि इस दौरान इलाज के बाद 7 हजार 188 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 82 हजार 217 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जिन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज किया गया है। बहरहाल, महाराष्ट्र में अब तक 16 लाख 40 हजार 644 सैंपल की जांच की गई है जिसमें 3 लाख 27 हजार 31 (19.93%) सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अभी 7 लाख 79 हजार 676 होम क्वारनटीन में हैं। वहीं 45 हजार 77 लोग संस्थागत क्वारनटीन में है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान 246 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 3.75% है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 995 मामले मिले और 905 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जबकि 62 लोगों ने दम तोड़ दिया।

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 3 हजार 262 हो चुकी है जिनमें 23 हजार 893 एक्टिव केस हैं। मुंबई में अब तक कोरोना से संक्रमित 73 हजार 555 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 5 हजार 814 की मौत हो चुकी है।