महाराष्ट्र / पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7975 नए केस आए सामने, 233 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 7 हजार 975 नए केस सामने आए हैं और 233 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 75 हजार 640 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3 हजार 606 मरीजों को इलाज के बाद ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

बुधवार तक राज्य में 1 लाख 52 हजार 613 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 55.37% है। राज्य में अब तक वायरस की वजह से 10 हजार 928 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई में मिले 1390 मरीज

मुंबई की बात करे तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 390 नए केस सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है। अब तक शहर में कोरोना वायरस के 96 हजार 253 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें से 67 हजार 830 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मुंबई में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 464 हो गया है और मौजूदा समय में 22 हजार 959 एक्टिव केस हैं।

धारावी में मिले 23 नए मरीज

उधर मुंबई की झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 415 हो गई। बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, धारावी में पिछले करीब एक महीने के बाद एक ही दिन में 20 से अधिक मामले अब सामने आए हैं। 18 जून के बाद से धारावी में एक दिन में संक्रमण के 20 से कम ही मामले सामने आ रहे थे। सात जुलाई को तो केवल एकल संख्या में ही मामले सामने आए थे।

इसके साथ ही बीएमसी ने बताया कि मौजूदा समय में 1053 वेंटिलेटर एक्टिव कंडीशन में हैं और 125 इस्तेमाल में नहीं है क्योंकि मुंबई में उतने मरीज नहीं है जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाए इसलिए ये इंस्टॉल तो किए गए हैं लेकिन इस्तेमाल में नहीं हैं। इसका ये मतलब नहीं हुआ कि वेंटीलेटर धूल खाने के लिए पड़े हैं, ये इस बात का संकेत है कि मुंबई में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर होती जा रही है। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में रिकवरी रेट 70% है और ये बेहतर संकेत हैं।