राजस्थान / कोटा में जूस पीकर 9 लोग हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

राजस्थान में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शनिवार सुबह कोरोना के 127 नए मरीज सामने आए। इनमें अलवर में 38, धौलपुर में 30, जयपुर में 13, कोटा में 12, सीकर में 10, अजमेर में 5, उदयपुर में 4, बीकानेर और झुंझुनू में 3-3, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 4 लोगों भी संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16 हाजर 787 पहुंच गया।

जूस पीने से हुए संक्रमित

वहीं, कोटा में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के चौपाटी बाजार स्थित एक जूस सेंटर (Juice center) की दुकान से जूस पीने से 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। इस सूचना के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया और जूस सेन्टर को बंद करवा दिया गया।

अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के बाद खाने-पीने की चीजों के लिए मशहूर कोटा के छावनी चौराहे के पास स्थित चैपाटी का एक जूस सेंटर भी खुलने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इस जूस सेंटर से जूस पीया। इसी बीच इस जूस सेंटर का एक कर्मचारी अस्वस्थ हो गया। इसके बाद जब उसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला।

इसके बाद विभाग ने एक नोटिस जारी करके उन सभी लोगों से जूस सेंटर पर कोरोना जांच के लिए लगने वाले शिविर में पहुंचने का आग्रह किया। जिन्होंने इस अवधि में इस जूस सेंटर पर जूस पीया था। उनमें से कई लोगों ने दिन भर लाइन में लगकर शिविर में कोरोना की जांच कराई। इनमें दो महिलाओं सहित 9 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये।

बता दें कि शुक्रवार को कोटा में एक बहू को उसके सुसराल पक्ष के लोगों ने कोरोना पीड़ित बताकर घर से बाहर निकाल दिया था। पीड़ित बहू ने अब अपने बचाव के लिए अब पुलिस की शरण ली है। उसने महिला थाने में अपनी सास, ननद और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।