जोधपुर में बेकाबू कोरोना, लगातार चौथे दिन मिले 100 से अधिक मरीज; कुल आंकड़ा 3582

जोधपुर शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा ई। यहां रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे है। आज 114 नए संक्रमित मिलने के साथ ही कुल आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 582 हो गया। वहीं जुलाई माह के 10 दिन में ही 789 नए मरीज मिल चुके है। आज शहर के लिए राहत भरी खबर यह रही कि किसी संक्रमित का दम नहीं टूटा।

जोधपुर में आज 97 जनों की ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2 हजार 722 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जोधपुर में 790 एक्टिव मामले है, जो पूरे राजस्थान में सबसे अधिक है। अब तक मिले संक्रमितों में से 322 प्रवासी नागरिक है। जोधपुर संभाग के बाड़मेर में आज मिले 49 नए मामलों के साथ कुल संख्या 643 तक पहुंच गई। वहीं जालोर में 5 नए मामलों के साथ अब तक 509 रोगी मिल चुके है। पाली में 71 नए संक्रमितों के साथ कुल आंकड़ा 1 हजार 413 तक जा पहुंचा। सिरोही में अब तक 636 मरीज मिले है। इसमें से 5 पॉजिटिव आज पाए गए है। जैसलमेर में आज एक भी नया रोगी नहीं मिला।

जोधपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में यह पहला अवसर है जब किसी जिले में लगातार चार दिन तक 100 से अधिक मरीज मिले है। इस सप्ताह में सोमवार से अब तक 577 नए संक्रमित मिल चुके है। यानी औसतन सौ से अधिक मरीज मिल रहे है। प्रशासन का कहना है कि लगातार सैंपलिंग की संख्या बढ़ाकर लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसा करने से ही कोरोना को अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सकता है।

अलवर में एक हजार के पार हुए मरीज

येही हाल अलवर का भी है। यहां भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है। यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 को पार कर गई है। यहां आज 126 नए मरीज सामने आए। अलवर में कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 70 हो गई है। वहीं अलवर में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 8 लाख से ज्यादा संक्रमित

वहीं, पूरे देश की बात करे तो संक्रमण के मामले आज 8 लाख से ज्यादा हो गए है। आज रिकॉर्ड 26 हजार से जायदा कोरोना मरीज मिले। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा आज 5 लाख को पार कर गया है। भारत में अब तक 8,21,458 लोग इस वायरस से बीमार हो चुके है वहीं, 5,16,192 लोग ठीक भी हो चुके है। इस वायरस से मरने वालों की बात करे तो अब तक 22,143 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके है।