जयपुर / 2499 कुल केस, 1942 हुए ठीक इनमें 1752 डिस्चार्ज; आज 15 साल की एक बच्ची की हुई मौत

राजस्थान में शनिवार सुबह कोरोना के 118 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 39, पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में 5, नागौर में 4, चूरू, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, अलवर, बाड़मेर और टोंक में दो-दो, झालावाड़ और दूसरे राज्य से आए एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। वहीं, आज 3 की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2 और पाली में 1 मौत दर्ज की गई। आज के आंकड़े मिलाकर राजस्थान में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12 हजार 186 पहुंच गया। वहीं अब तक कुल 275 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जयपुर शहर की बात करे तो यहां संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 2 हजार 499 हो गई है। इनमें से 1 हजार 942 मरीज रीकवर हो गए हैं। इनमें 1 हजार 752 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद अब शहर में 430 एक्टिव केस हैं।

संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को 19 नए केस सामने आए। वहीं, दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 125 हो गई।

15 साल की एक बच्ची की हुई मौत


शनिवार को सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में गांधी नगर में 15 साल की एक बच्ची और शास्त्री नगर में रहने वाली 78 वर्षीया एक महिला शामिल है।

मेडिकल वाॅरियर्स एक रेजीडेंट डॉक्टर पॉजिटिव पाई गई। वह एसएमएस मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। इसके अलावा चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल से एक और महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट से तीन महिला स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई। इसी तरह, सोढाला महादेव नगर, झोटवाड़ा, विराट नगर में जयसिंहपुरा में संक्रमित मिले।

इसके अलावा ज्योति नगर में कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में दो केस, टोंक रोड पर बरकत नगर, विधायकपुरी थाना इलाके में चार केस मिले। इनमें संगम टावर और हथरोई फोट के आसपास के रहने वाले हैं। ब्रह्मपुरी इलाके में गांधी कॉलोनी में एक और पॉजिटिव केस सामने आया। इससे पहले भी गांधी कॉलोनी में करीब छह केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा शास्त्री नगर, जालूपुरा, चांदपोल बाजार, शास्त्री नगर, सांगानेर, जगतपुरा और मालवीय नगर में नए संक्रमित केस मिले।

जयपुर में कोरोना के नए संक्रमित मिलने से कमिश्नरेट के 14 थाना इलाके में 20 जगह आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 8 जगह से कर्फ्यू हटा लिया गया। अब कमिश्नरेट के 52 थाना इलाके में 234 जगह पर आंशिक कर्फ्यू है। वहीं, शहर में फिर से शादियों की रौनक लौटने वाली है। इस माह 15 जून से 1 जुलाई के बीच होने वाली शादियों के लिए जयपुर, सांगानेर और आमेर एसडीएम के यहां अब तक करीब डेढ़ हजार शादियों की परिवारजनों की ओर से सूचनाएं दी गई है। जिला प्रशासन शादियों के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर रहा है। एक हजार और शादियों की अनुमति के आवेदन कतार में है।

सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2 हजार 499 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2 हजार 123 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 937, पाली में 721, उदयपुर में 597, कोटा में 544, नागौर में 531, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 409, झालावाड़ में 341, सीकर में 348, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 266, टोंक में 180, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 186, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 202, चूरू में 183, बीकानेर में 121, जैसलमेर में 93 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 119, मरीज मिले हैं।

अलवर में 249, धौलपुर में 96, दौसा में 76, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 54, करौली में 36, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 19, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 59 लोग पॉजिटिव मिले।

275 लोगों की हुई मौत

सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई है। यहां 125 लोगों की जान इस वायरस की वजह से जा चुकी है। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12, भरतपुर में 12, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में दो-दो धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 16 व्यक्ति की भी मौत हुई है।