देश में 43,159 नए मरीज मिले, 38,525 ठीक हुए और 640 की मौत; केरल में लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में 43,159 नए कोरोना मरीज मिले। इस दौरान 38,525 लोग ठीक हुए और 640 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को भी 42 हजार से ज्यादा मरीज मिले थे। मंगलवार को 42,971 कोरोना मरीज मिले वहीं, 41,491 लोग ठीक हुए और 641 मरीजों की मौत की हुई थी। आपको बता दे, बीते 10 दिन में यह पांचवी बार है जब 40 हजार ज्यादा केस आए है।

तारीख - नए केस

19 जुलाई - 29,420
20 जुलाई - 42,128
21 जुलाई - 41,687
22 जुलाई - 34,863
23 जुलाई - 39,501
24 जुलाई - 40,286
25 जुलाई - 38,179
26 जुलाई - 30,820
27 जुलाई - 42,971
28 जुलाई - 43,159

एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3 लाख 97 हजार 330 हो गई है। इसमें बीते एक दिन में 3,987 की बढ़ोतरी हुई है, जो कि पिछले 77 दिनों में सबसे ज्यादा है। केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। यहां लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस आए हैं। 27 जुलाई को 22,129 मरीजों की पहचान हुई थी। 28 जुलाई को 22,056 केस आए। अभी यह इकलौता राज्य है, जहां एक लाख से ज्यादा (1.49 लाख) मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.15 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.06 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.22 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.97 लाख