देश में 41,495 नए कोरोना संक्रमित मिले 37,306 ठीक हुए और 598 की मौत; एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर 4 लाख के पार

देश में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे है। बीते दिन यानी शुक्रवार को भारत में 41,495 नए कोरोना मरीज मिले वहीं, 37,306 मरीज ठीक भी हुए। इस दौरान 598 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे संक्रमितों के आंकड़े में 3573 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कल के एक्टिव केसों को मिलाकर देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख के पार पहुंच गई है। 26 जुलाई को इलाज करा रहे संक्रमितों का आंकड़ा 3.92 लाख तक पहुंच गया था। यह बीते 4 दिन से लगातार बढ़ रहा है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में


अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.16 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.07 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.23 लाख
एक्टिव मरीजों की कुल संख्या: 4.02 लाख

आपको बता दे, बीते 12 दिन में यह सातवी बार है जब देश में 40 हजार ज्यादा केस आए है।

तारीख - नए केस


19 जुलाई - 29,420
20 जुलाई - 42,128
21 जुलाई - 41,687
22 जुलाई - 34,863
23 जुलाई - 39,501
24 जुलाई - 40,286
25 जुलाई - 38,179
26 जुलाई - 30,820
27 जुलाई - 42,971
28 जुलाई - 43,159
29 जुलाई - 44,667
30 जुलाई - 41,495

केरल में बढ़ते मरीज

केरल में एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा मरीज मिले। शुक्रवार को 20,772 लोग संक्रमित पाए गए। 14,651 लोग ठीक हुए और 116 लोगों की मौत हो गई। केरल में लगातार यह चौथा दिन है जब 20 हजार से ज्यादा मरीज मिले। इससे पहले गुरुवार को 22,064, बुधवार को 22,056 और मंगलवार को 22,129 मरीज मले थे।

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केरल सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया है। वहीं केंद्र ने राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालने करने की आवश्यकता है। त्योहार/सामाजिक समारोह के दौरान कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने की आवश्यकता है ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।