कोरोना की रफ्तार चिंताजनक, 4 दिनों में भारत में दोगुने हुए मामले, केस की संख्या 2000 पार

देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है जो की चिंताजनक है। देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में 4 दिनों में दोगुना इजाफा हुआ है। गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2000 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण मरने वालों की संख्या अबतक 58 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र से सबसे भयावह तस्वीर सामने आई, जब एक ही दिन में कोरोना वायरस की वजह से सात लोगों ने दम तोड़ दिया। अकेले बुधवार को कोरोना पीड़ितों के 450 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में बुधवार को 110 नए मामले सामने आए है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 6 लोगों की मौत हुई है, हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने केवल 2 मामलों की पुष्टि की है। महाराष्ट्र में कुल 33 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 335 तक पहुंच गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है।

दिल्ली में 150 से ज्यादा संक्रमित

वहीं दिल्ली एक दिन में अब तक कम से कम 32 मामले सामने आ चुके हैं। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में मरीजों को बढ़ने की बड़ी वजह तमिलनाडु की तरह ही तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग हैं। तबलीगी जमात के सदस्यों को राजधानी में अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही 6 डॉक्टर्स भी कोरोना पीड़ित मिले हैं, इनमें से ज्यादातर या तो कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आए थे या फिर कहीं की यात्रा से आए हैं।। वहीं बुधवार को राजस्थान में 27, केरल में 24 और मध्य प्रदेश में बुधवार को 20 नए मामले सामने आए हैं।

उत्तर पूर्वी राज्य असम में पहला केस पता चलने के अगले दिन ही 12 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं तेलंगाना में भी 12 नए कोरोना के मरीजों की पता चला है। गुजरात में भी एक दिन में 13 मामले सामने आए हैं । बिहार में गया और नालंदा में कोरोना पीड़ित मिलने के बाद कुल आंकड़ा 24 हो गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में नए 7 कोरोना पीड़ित मिलने के बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या 62 हो गई है।

आज सभी सीएम से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इस दौराना कोरोना वायरस को लेकर चर्चा होगी, साथ ही देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन पर भी बातचीत होगी। कोरोना वायरस के मसले पर ये दूसरी बार पीएम और सीएम के बीच की चर्चा होगी।