देश में लगातार 6ठे दिन मिले 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 424 की मौत; केरल में 20,728 नए केस

देश में इन दिनों लगातार कोरोना के मामले 40 हजार से ज्यादा आ रहे है। बीते 24 घंटे में देश में 40,627 नए मरीज सामने आए, जबकि 424 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है। इस दौरान 36,627 मरीज ठीक भी हुए। यह छठा दिन है जब देश में 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

तारीख - केस

27 जुलाई - 42,971
28 जुलाई - 43,159
29 जुलाई - 44,667
30 जुलाई - 41,495
31 जुलाई - 41,786
01 अगस्त - 40,627

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.35% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए। साथ ही रविवार तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है।

बीते महीने यानी जुलाई के आंकड़ों पर नजर डाले तो देश में 12 लाख 37 हजार मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 24,259 मामले लोगों की जान गई। जुलाई माह में सबसे ज्यादा मामले 7-14 जुलाई के हफ्ते में रिकॉर्ड हुए। इस हफ्ते 2.78 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए।

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,343 हो गई है। देश में कोरोना के कुल मामले 3.16 करोड़ मामले हो गए हैं। अब तक कुल 3.08 करोड़ लोग इससे रिकवर हुए हैं। वहीं, 4.24 लाख लोगों की इससे जान गई है।

केरल में आए 20 हजार से ज्याद मरीज

केरल में रविवार को भी कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए। रविवार को भी 20,728 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ यहां एक्टिव केस 1,67,380 हो गए हैं। बीते दिन 56 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई और 17,792 लाेगों ने इस बीमारी को मात दी। राज्य में अब तक 34,11,489 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 32,26,761 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 16,838 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 1,67,380 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।