हरियाणा / एक परिवार के 7 सदस्य हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली में एक शादी समारोह में हुए थे शामिल

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1170 पहुंच गई। रविवार को यहां 26 नए केस सामने आए। आज फरीदाबाद में 11, हिसार में 7, करनाल में 5, रेवाड़ी में 4, झज्जर में 2, रोहतक में एक नया केस मिला है। वहीं प्रदेश में फतेहाबाद में 1 मरीज ठीक हुआ। इसके बाद अब तक प्रदेश में 751 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फरीदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 206 हो गई है। हरियाणा सरकार ने जो पैरामीटर तय किए हैं, उन मानकों के अनुसार अगर जिले में 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए जाएंगे, तो वह रेड जोन में आ जाएंगे। इससे उद्योगों व व्यापार पर असर पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक राज्य के सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं।

एक परिवार के 7 सदस्य संक्रमित

रविवार को करनाल में 5 कोरोना पॉजिटिव केस आए, इनमें से 4 चमन गार्डन के पास के एक ही परिवार के हैं। इसके साथ ही अब इस परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। यह सभी लोग एक सप्ताह पहले एक शादी समारोह में दिल्ली गए थे। शनिवार को इस परिवार के सदस्यों में माता-पिता और बेटा संक्रमित मिले थे। रविवार को छोटा बेटा, बड़े बेटे की बहू, 2 पोते संक्रमित मिले हैं। शादी से लौटने के बाद परिवार के एक सदस्य में बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे। मेडिकल कॉलेज में टेस्ट करवाया तो वह कोरोना पॉजीटिव मिला। उसके साथ परिवार के दो अन्य सदस्यों का भी टेस्ट हुआ और वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद परिवार के दूसरे सदस्यों के टेस्ट किए गए तो वे भी संक्रमित मिले।

हरियाणा में कहा कितने संक्रमित

अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ-साथ गुरुग्राम में 262, फरीदाबाद में 206, सोनीपत में 154, झज्जर में 93, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 41, पानीपत में 53, पंचकूला में 26, जींद में 26, करनाल में 32, रोहतक में 16, महेंद्रगढ़ में 21, रेवाड़ी में 15, सिरसा में 9, फतेहाबाद, व यमुनानगर में 8-8, हिसार में 19, कुरुक्षेत्र में 15, भिवानी में 6, कैथल में 5, चरखी-दादरी में 6, भिवानी में 8 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।