दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1490 केस आए हैं और 2 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले बुधवार को 1367 केस दर्ज किए गए थे। राजधनी में इस समय सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5250 पहुंच गया है और संक्रमण दर भी लगातार 4% से ऊपर बना हुआ है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले लोगों को नई लहर की आशंका दे रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक संक्रमित मरीज जरुर बढ़ रहे है लेकिन हॉस्पिटलाइजेशन अभी भी कम है। दिल्ली सरकार भी इस ओर लगातार इशारा कर रही है। कहा जा रहा है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है।
वैसे कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में ये जरूर बताया गया था कि दिल्ली का आर वैल्यू देश की तुलना में ज्यादा चल रहा है। IIT मद्रास द्वारा की गई स्टडी में सामने आया है कि दिल्ली का आर वैल्यू 2.1 है। देश का आर वैल्यू 1.3 चल रहा है। ऐसे में राजधानी की स्थिति ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। बता दे, आर वैल्यू का मतलब होता है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने और लोगों तक उस वायरस को पहुंचा रहा है।
IIT मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर जयंत झा ने दिल्ली में बढ़ते मामलों पर कहा है कि अभी सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि एक संक्रमति व्यक्ति दो अन्य को भी संक्रमित कर रहा है। अभी हमें दिल्ली के लोगों के इम्यूनिटी स्टैटस के बारे में भी नहीं पता है। जो संक्रमित हो रहे हैं, वे क्या पहले भी हुए हैं या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है।
वैसे दिल्ली सरकार की तरफ से तमाम तैयारियां कर ली गई हैं। अब टेस्टिंग भी रोजाना 30,000 से ज्यादा की जा रही है और अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर भी पूरा जोर रहा है। सरकार का जो एक्शन प्लान है उसके मुताबिक अस्पतालों में 65,000 अतिरिक्त बेड बढ़ाने पर फोकस है। सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज को पहले ही फ्री कर दिया गया है।