दिल्ली में कोरोना पस्त! पिछले 24 घंटे में मिले 404 संक्रमित मरीज, पॉजिविटी रेट 0.53 % से कम

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 414 नए मामले सामने आए हैं। यहां 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही 1,683 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिविटी रेट गिरकर 0.53% से नीचे आ गया है। इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 6,731 पर सिमट गई है।

राजधानी में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट के साथ ही बाजारों को खोलने और मेट्रो चलाने का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है इसके मद्देनजर अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन कई सारी एक्टिविटी में छूट दी जाएगी। दिल्ली के बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है। वहीं मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। 50% यात्री क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो चल सकेगी। कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम करें। जरूरी सेवाओं पर ऑड-ईवन लागू नहीं होगा। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेंगे।