छत्तीसगढ़ / जुलाई में नहीं खुलेंगे स्कूल, राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा - केंद्र से बात करने के बाद लेंगे निर्णय

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 14 घंटे के दौरान 19 साल की युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मरीजों की मौत की पुष्टि एम्स ने की है। बिलासपुर निवासी 34 वर्षीय युवक 5 जून को एम्स में भर्ती हुआ था। उसकी शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे मौत हो गई। वह एचआईवी पॉजिटिव था। वहीं जगदलपुर निवासी युवती ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थी। उसका उपचार रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 1 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। वहीं शनिवार दोपहर तक प्रदेश में 27 और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें रायपुर में 5 साल के बच्चे सहित 4 और केस हैं। जबकि अंबिकापुर में 5, बलौदाबाजार से 14, कोरबा से 3 और सूरजपुर से 1 मरीज मिला है। वहीं 12 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत बाद अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 929 संक्रमित मरीज हो गए है।

1 जुलाई से स्कूल खोलने को लेकर सरकार अभी तैयार नहीं

वहीं राज्य में 1 जुलाई से स्कूल खोलने को लेकर सरकार अभी तैयार नहीं है। राज्य सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल को लेकर तैयारी करनी होगी। बहुत से स्कूल हैं, जिन्हें क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्हें खाली किया जाएगा, स्कूल भी सैनिटाइज होंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा केंद्र सरकार की गाइड लाइन का भी हमें इंतजार है। पैरेंट्स का भी कहना है कि फिलहाल स्कूल ना खोलें, उनकी बात भी सुनेंगे, तब जाकर फैसला लिया जाएगा। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आलोक शुक्ला ने कहा कि अभी किसी तरह का आदेश स्कूलों को खोले जाने को लेकर जारी नहीं हुआ है।