ब्रिटेन में नया स्ट्रेन मिलने के बाद महामारी का प्रकोप बढ़ गया है। बीते 24 घंटों के दौरान 32 हजार 725 नए संक्रमित पाए गए और 570 मरीजों की मौत हुई। इससे मरने वालों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है। पीड़ितों का आंकड़ा 22 लाख 21 हजार से अधिक हो गया है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से मुकाबले के लिए शनिवार से सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया। इस देश में बीते हफ्ते कोरोना का एक नया स्ट्रेन मिला था। वायरस का यह नया प्रकार ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटेन के कई इलाकों में पहले से ही सख्त पाबंदियां प्रभावी हैं। इन पाबंदियों को शनिवार से देश के बाकी हिस्सों में भी लागू कर दिया गया। पूर्वी इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नार्दर्न आयरलैंड और वेल्स में भी सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है।
इन सख्त पाबंदियों के तहत सभी गैर जरूरी दुकानों, बार, जिम, ब्यूटी सैलून और रेस्तरां को बंद कर दिया गया है। लोगों के मिलने-जुलने पर भी रोक लगा दी गई है। कोरोना का नया रूप मिलने के बाद लंदन समेत इंग्लैंड के बड़े हिस्से में क्रिसमस से पहले ही सख्त उपाय प्रभावी कर दिए गए थे।
आपको बता दे, ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज दूसरे देशों में भी सामने आने लगे हैं। जापान और फ्रांस के बाद स्पेन में भी शनिवार को इसके चार मरीज मिले। ये सभी मैड्रिड के रहने वाले हैं और हाल में ब्रिटेन से लौटे हैं। हालांकि, इनकी हालत बहुत गंभीर नहीं है।