बिहार / 24 घंटे में 385 मरीज मिले, राज्य में 12525 संक्रमित; भागलपुर में लगा 5 दिनों का लॉकडाउन

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 385 मरीज मिले हैं और 324 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार 525 पहुंच गई है। 98 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। 2 लाख 59 हजार 277 सैंपल की जांच हो चुकी है। पटना में पिछले 24 घंटे में 65 इलाकों में 255 नए मिले हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भीतीजी, पटना मेयर का बेटा, भाजपा विधायक गायत्री देवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। पटना में सबसे ज्यादा प्रभावित पटना सिटी इलाका है। यहां के 37 मुहल्लों में 62 नए मरीज सामने आए।

मेयर के बेटे को भी कोरोना

पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक अन्य सशक्त स्थायी समिति सदस्य आशीष कुमार सिन्हा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार नगर निगम में अब तक तीन सशक्त स्थायी समिति सदस्य को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दरअसल, यह पूरा संक्रमण चेन 30 जून व एक जुलाई को कोरोना संक्रमित सशक्त स्थायी समिति सदस्य के निगम मुख्यालय में आने के बाद शुरू हुआ। मेयर के बेटे ने कहा कि जैसे ही हमने मुन्ना जायसवाल में कोरोना का लक्षण देखा तो हमलोग क्वारेंटाइन हो गए। 30 जून के बाद से ही घर नहीं जा रहे हैं। अपने आप को तमाम कार्यों से अलग कर लिया है। इससे अन्य किसी को संक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि एक जुलाई को हमलोग सामान्य तौर पर मुलाकात किए थे। उसी दौरान संक्रमण फैला। अभी मुझे किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। लेकिन, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है तो हर प्रकार से सावधानी बरत रहे हैं।

भागलपुर में पिछले 24 घंटे में मिले 26 नए मरीज

भागलपुर में पिछले 24 घंटे में 26 नए मरीज मिले हैं। जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अगले पांच दिनों तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। 9 जुलाई को सुबह 6 बजे से 13 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेगी। राशन और दवा दुकानें, सरकारी कार्यालय, एटीएम, बैंक, दूध और पत्रकारों को छूट दी गई है। बेवजह बाहर निकले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिले में अब तक 643 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें 452 ठीक हो चुके हैं और 5 लोगों की जान गई है। 186 केस अभी एक्टिव है।

डीएम कुमार रवि ने 320 बेड वाले रेलवे के दो कोच को आइसोलेशन सेंटर के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं, दीप नारायण प्रबंधन संस्थान, शास्त्री नगर और दशरथ मांझी इंस्टिट्यूट पटना को आइसोलेशन सेंटर के रूप में एक्टिवेट करने, पटना सिटी, बिहटा, बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज में पहले संचालित होने वाले आइसोलेशन सेंटर में 3 दिनों के अंदर 600 बेड की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि सिंप्टोमेटिक मामलों में ही सरकारी अधिकारियों और कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मी की जांच होगी। जिले में चार प्रकार के व्यक्तियों का कोरोना जांच किया जाएगा। इनमें पहला कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले, दूसरा कोरोना संक्रमण का लक्षण पाए जाने वाले, तीसरा कंटेनमेंट जोन में रहने वाले और चौथा हेल्थ वर्कर शामिल हैं।