बिहार / कोरोना के 2762 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 57 हजार के पार

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 18 लाख के पार हो गया। अब तक देश में 18 लाख 04 हजार 702 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लगातार 6वीं बार एक लाख केस केवल दो दिन में सामने आए। भारत में पिछले दिन 57 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले एक सप्ताह से भारत में हर दिन कोरोना से बीमार होने वालों की तादाद 50 हजार से आगे निकल गई है। अबतक पूरे देश में कोरोना से 37 हजार 364 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां रोज सैकड़ों कोरोना संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं। रविवार को बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार 762 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57 हजार 270 तक पहुंच गई।

वहीं, राज्य से कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। यहां पिछले 6 दिन में जांच की संख्या दोगुनी 16275 से बढ़कर 35619 हो गई। अब तक 6 लाख 12 हजार 412 सैंपल की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 10 और मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है। विभाग के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या दोगुनी हो चुकी है। मृतकों में कैमूर में तीन, रोहतास में दो जबकि पटना, बक्सर, गया, सारण और सुपौल में एक-एक मरीज शामिल है।

विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 36 हजार 637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 20 हजार 311 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 6.12 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.97% है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को खबर सामने आई थी कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका रायभी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एम्स में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया था कि वे बुधवार को ही भर्ती हुए हैं और उनकी स्थिति फिलहाल ठीक है।