बिहार / 24 घंटे में मिले 2986 नए कोरोना मरीज, कुल 50987 संक्रमित

बिहार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 2 हजार 986 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक संक्रमित पटना के हैं। यहां के 535 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हजार 987 हो गई है। 33 हजार 650 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 38 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 66% है।

आज रोहतास में 156, नालंदा में 146, गया में 126, मुजफ्फरपुर में 125, वैशाली में 123 और मधुबनी में 122 नए मरीज मिले हैं। सारण के 85, भोजपुर के 82, बक्सर व सुपौल के 80-80, पूर्णिया के 73, बेगूसराय के 71, अररिया के 67, सीवान के 64, भागलपुर के 63 और किशनगंज के 61 कोरोना मेरिज मिले। उधर, पश्चिम चंपारण व कटिहार में 59-59, खगड़िया तथा गोपालगंज में 58-58, औरंगाबाद व दरभंगा में 57-57, सहरसा में 54 और जमुई में 50 लोग संक्रमित हुए हैं। समस्तीपुर के 49, बांका के 47, मधेपुरा के 45, नवादा के 43, सीतामढ़ी के 42, अरवल के 37, मुंगेर व पूर्वी चंपारण के 36-36, शेखपुरा तथा जहानाबाद के 34-34, कैमूर के 30, लखीसराय के 28 और शिवहर के 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।