बिहार / बिगड़े हालात, बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 2,800 से ज्यादा मरीज

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंट कोरोना के रिकॉर्ड 2 हजार 803 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 जुलाई को 1 हजार 21 और 23 जुलाई को 1 हजार 782 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज पटना में सबसे ज्यादा मरीज मिले. यहां 544 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह नालंदा में 225, कटिहार में 177, रोहतास में 168, भागलपुर में 149, गया में 134, पूर्णिया में 120, भोजपुर में 117, वैशाली में 114, बेगूसराय में 113 और पूर्वी चंपारण में 100 नए संक्रमित मिले हैं।

समस्तीपुर के 77, अररिया के 55, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के 54-54, बक्सर के 52, जहानाबाद के 46, सुपौल के 45, खगड़िया और शेखपुरा के 41-41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखीसराय में 39, सारण में 33, दरभंगा में 30, मधेपुरा व सहरसा में 28-28, गोपालगंज तथा सीतामढ़ी में 26-26, अरवल और किशनगंज में 25-25 मरीज मिले हैं। औरंगाबाद के 21, जमुई के 17, सीवान के 15, शिवहर के 14, मुंगेर व पश्चिम चंपारण के 12-12, बांका के 9, कैमूर और नवादा के 2-2 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है।