बिहार / बढ़ते कोरोना के कदम, एक दिन में मिले 428 (+) मरीज, 11111 पहुंची संक्रमितों की संख्या

बिहार में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 428 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11111 हो गई। पिछले 24 घंटे में 217 संक्रमित ठीक हुए हैं। अबतक 8211 ने कोरोना को मात दी है। वहीं, बिहार की राजधानी का हाल बुरा है। यहां कुल मरीजों की संख्या 1016 हो गई। शुक्रवार को पटना में 71 नए मरीज मिले। पटना में 16 इलाकाें में मरीज मिले। दानापुर में 10, नौबतपुर में 14, पटना सिटी में 7, दनियावां में 7, एसके पुरी में 4 और राजीवनगर, कंकड़बाग, कुम्हरार, हनुमाननगर, बोरिंग रोड, पालीगंज, खेमनीचक, फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर में एक-एक संक्रमित मिला है। पटना सिटी में अबतक 215 मरीज मिल चुके हैं। उधर, पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। 45 साल का सत्येंद्र साव नवगछिया का रहने वाला था।

देर रात को जो मरीज मिले हैं उनमें औरंगाबाद में 19, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 18, पूर्वी चंपारण में 19, गया में 9, जमुई में 8, कैमूर में 9, किशनगंज में 8, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 5, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 58, नालंदा में 44, पटना में 71, पूर्णिया में 7, रोहतास में 4, सहरसा में 15, शेखपुरा में 6, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 3, सीवान में 28 और पश्चिमी चंपारण में 19, अररिया में 5, कटिहार में 3, भोजपुर में 7, बांका में 2, दरभंगा में 21, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 5, नवादा में 6, समस्तीपुर में 1, सारण में 21 नए मामले सामने आए।

मुजफ्फरपुर जिले में 21 डॉक्टर संक्रमित

मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार काे सर्वाधिक 58 पाॅजिटिव मिले। संक्रमिताें में सदर अस्पताल के डाॅक्टर समेत दाे अफसर तथा एसकेएमसीएच के पांच डाॅक्टर व पारा मेडिकल स्टाॅफ शामिल हैं। शहर के कई निजी चिकित्सक भी काेराेना की चपेट में आए हैं। बताया जा रहा है कि कुल 21 डाॅक्टर व पारा मेडिकल स्टाॅफ संक्रमित हुए हैं।

8211 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अबतक 8 हजार 211 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का मरीजों की संख्या 75.25% है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 217 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दी और स्वस्थ हो गए।

उधर, अरवल के उप विकास आयुक्त एवं जिला ग्राम अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता को भी कोरोना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में 24 घंटे में 7187 सैंपल की जांच की गई। राज्य में अबतक 2 लाख 43 हजार 167 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

बिना मास्क के पाए जाने पर लगेगा 50 रु जुर्माना

स्वास्थ्य विभाग ने महामारी कानून के तहत मास्क अनिवार्य कर दिया है। अब बिना मास्क के सार्वजनिक या कार्यस्थल पर पाए जाने पर 50 रु जुर्माना लगेगा। इस संबंध में शुक्रवार को विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने सभी डीएम को इसे सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।