अमेरिका / पिछले 24 घंटों में हुईं 586 मौतें, संक्रमण के मामले 20 लाख के पार

कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 71 लाख 61 हजार 671 लोग संक्रमित हो चुके है और 4 लाख 7 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 34 लाख 99 हजार 497 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोनम गेब्रेसियोसिस ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में रविवार को संक्रमण के 1.36 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। टेड्रोस ने कहा कि इन मामलों में 75% दक्षिण एशिया और अमेरिकी महाद्वीप के 10 देशों से सामने आए हैं। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है। सोमवार को 19 हजार 37 नए मामले सामने आए और 586 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक कुल 20 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 13 हजार मौतें हो चुकी है।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 20 लाख 26 हजार पार हो गई। वहीं कुल 1 लाख 13 हजार 055 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 7 लाख 73 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। कुल 6% कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 33% लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 3 लाख 99 हजार 892 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 30 हजार 516 लोग मारे गए हैं। इसके बाद न्यू जर्सी में 1 लाख 66 हजार 917 कोरोना मरीजों में से 12 हजार 292 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।