आगरा / कोरोना वायरस से एक और मौत, नए केस 100 से ऊपर; कुल संक्रमित 5229

आगरा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को 127 कोरोना केस सामने आए थे वहीं, बुधवार यानी आज 104 नए मामले आए हैं। अब कुल कोरोना संक्रमित 5 हजार 229 हो चुके हैं। एक्टिव केस 956 हो गए हैं। कोरोना वायरस से बुधवार को सिकंदरा क्षेत्र निवासी 58 वर्षीय व्‍यक्ति की मौत हो जाने से अब तक कोरोना वायरस से शहर में 120 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं देशभर में बिकने वाले डॉक्‍टर सोप साबुन कंपनी के निदेशक अशोक जैन का निधन गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में हो गया है। वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे। हालांकि उनके निधन को आगरा प्रशासन ने अपने यहां के आंकड़ों में शामिल नहीं किया है। श्री जैन के निधन पर शहर के उद्योग जगत में शोक की लहर है। आगरा में अब तक 4 हजार 153 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। अब तक 1,73,826 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 79.42% हो गई है।

हर महीने इतने आए केस

मार्च- 12

अप्रैल- 415

मई- 472

जून- 328

जुलाई- 577

अगस्त-1097

सितंबर में अब तक- 2224