बीजेपी MLA ने दीप जलाने के नाम पर निकाला मशाल जुलूस, नहीं मानी PM मोदी की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती जलाने के लिए आग्रह किया था। जिसका पूरे देश ने अमल किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया। लेकिन एक-दो तस्वीरें ऐसी सामने आईं जिन्होंने पीएम मोदी की नसीहत के साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को भी ताक पर रख दिया। देश की जनता ने तो पीएम की अपील का पालन किया, लेकिन तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह पर पीएम मोदी की अपील का असर नजर नहीं आया। राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतर गए। राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला और गो बैक चीनी वायरस के नारे भी लगाए। लेकिन इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उस नसीहत की ही धज्जियां उड़ी दीं, जिसमें पीएम ने कहा था कि लोग दीया और कैंडल जलाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। राजा सिंह न सिर्फ समर्थकों की भीड़ लेकर सड़क पर उतर गए, बल्कि कोरोना के खिलाफ उनकी इस कोशिश में सोशल डिस्टेंसिंग का नामो-निशान भी नजर नहीं आया।

आवास पर नजर आई भारी भीड़

तेलंगाना के अलावा बीजेपी विधायक से जुड़ी एक घटना महाराष्ट्र के वर्धा से सामने आई। यहां बीजेपी विधायक दादाराव केचे के आवास पर भारी भीड़ नजर आई। दरअसल, दादाराव केचे का जन्मदिन था, जिस अवसर पर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों को राशन बांटने का फैसला लिया। लेकिन जब उनके आवास पर जरूरतमंद लोग पहुंचे तो तस्वीर भयावह नजर आई।

विधायक के आवास पर बड़ी तादाद में पुरुष और महिला राशन लेने के लिए पहुंचे। यानी एक तरफ जहां पूरा देश सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और कोरोना से बचाव के ये सबसे अहम तरीका बताया जा रहा है, वहीं राशन बांटने के नाम पर बीजेपी विधायक के घर ये नियम पूरी तरह टूटता दिखाई दिया।

बता दे, तेलंगाना में 334 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके है। जिसमें से 290 अभी भी एक्टिव है वहीं, 11 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है।