राजभर का विवादित बयां - डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आया कोरोना वायरस

अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर विवादित बयां दे डाला। ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि कोरोना वायरस डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत में आया। वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कोरोना वायरस के साथ ही मध्यप्रदेश के सियासी घमासान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की। राजभर ने कहा 'ट्रंप के दौरे से पहले कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया था। उनके साथ ही यह वायरस भारत आया है। बीजेपी की सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कोरोना का मुद्दा बना रही है। अगले रविवार तक कोरोना खत्म हो जाएगा।'

मंदिर बंद किए है तो मस्जिद और 5 वक्त की नमाज पर भी लगे रोक

इससे पहले हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर आपत्तिजनक बात कही है। साध्वी ने कहा कि कोरोना के डर से अगर मंदिर बंद हो सकते हैं तो मस्जिदों को भी बंद कर देना चाहिए। इतना ही साध्वी ने यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस के फैलने के पीछे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार है। बरेली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि कोरोना के डर से वैष्णो देवी और सिद्धिविनायक मंदिर बंद हो गए हैं। इसके अलावा और भी मंदिर बंद हैं, क्योंकि हिंदुस्तान का हिंदू बहुत सेंसेटिव है। मैं सरकार से निवेदन करना चाहूंगी कि अगर देश में मंदिर बंद हो सकते हैं तो धर्म और जाति से ऊपर उठकर सरकार को जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों और मदरसों को बंद करना चाहिए। पांच वक्त की नमाज भी बंद होनी चाहिए, क्योंकि कोरोना वहां भी जाएगा। मंदिर में जाएगा तो मस्जिद में भी जाएगा। इसलिए पांच वक्त की नमाज बंद होनी चाहिए। साध्वी प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खासतौर पर अपील किया कि वह यूपी में मस्जिदों को तुरंत बंद करवाएं, क्योंकि कोरोना मस्जिदों तक पहुंच रहा है।

'राहुल इटली से लाए कोरोना'

साध्वी प्राची यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा देश में कोरोना वायरस केवल पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वजह से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि इटली से लौटे राहुल गांधी ने देश में कोरोना फैलाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोरोना पर बोलने का अधिकार नहीं है। उन्हें खिलौनों पर बोलना चाहिए।